सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ने लिया तलाक
By: Megha Wed, 05 July 2017 4:12:05
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या का बिजनेसमैन पति अश्विन रामकुमार से आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। मंगलवार को चैन्नई के एक फैमिली कोर्ट ने इस जोड़ी को आधिकारिक रूप से अलग होने का आदेश दे दिया है। अलग सोच होने की वजह से कपल ने तलाक का फैसला लिया था।
गौरलतब है कि, सौंदर्या रजनीकांत और लता रजनीकांत की छोटी बेटी हैं। बड़ी बेटी ऐश्वर्या की शादी अभिनेता धनुष से हुई है। सिंतबर, 2010 में सौंदर्या की शादी बड़े धूम-धाम से चैन्नई बेस्ड बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार के साथ सात फेरे लिए थे। जोड़ी के बेटे वेद का जन्म मई, 2015 में हुआ। फिर, सिंतबर 2016 में सौंदर्या ने तलाक की पुष्टि की, दिसंबर में तलाक की अर्जी देने के बाद जुलाई के आधिकारिक रूप से वह पति से अलग हो गई हैं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सौंदर्या और अश्विन पिछले साल से अलग रह रहे थे। आपसी सहमति से जोड़ी ने पिछले साल चैन्नई के एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी। आखिरकार 4 जुलाई को कोर्ट ने इनके तलाक पर मुहर लगा दि।