कलाकारों को देखकर नृत्य सीखा : राजकुमार राव

By: Priyanka Maheshwari Thu, 10 Aug 2017 12:27:32

कलाकारों को देखकर नृत्य सीखा : राजकुमार राव

'शहीद' और 'ट्रैप्ड' जैसी फिल्मों में अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता राजकुमार राव आगामी फिल्म 'बरेली की बर्फी' में अपने नृत्य का हुनर दिखाते नजर आएंगे। उनका कहना है कि उन्होंने कलाकारों को देखकर नृत्य सीखा है।

राजकुमार ने एक बयान में कहा, "छोटे शहर के ज्यादातर लोगों की तरह मैंने भी कलाकारों को देखकर नृत्य सीखा है।" राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता 'बरेली की बर्फी' में एक छोटे शहर के युवक प्रीतम विद्रोही की भूमिका में नजर आएंगे।

उन्होंने इस सप्ताह लॉन्च हुए 'ट्विस्ट कमरिया' गीत में अपना नृत्य कौशल दिखाया। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा कृति सैनन और आयुष्मान खुराना भी हैं।

लेखक-निर्देशक नितेश तिवारी और श्रेयस जैन द्वारा लिखित फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी।

यह फिल्म बतौर निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह 'निल बट्टे सन्नाटा' का निर्देशन कर चुकी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com