बोल्डनेस की सारी हदे पार कर रहा है रागिनी का ये नया पोस्टर

By: Kratika Mon, 11 Sept 2017 2:30:41

बोल्डनेस की सारी हदे पार कर रहा है रागिनी का ये नया पोस्टर

एकता कपूर 'रागिनी' को डिजिटल प्लैटफॉर्म पर लाने वाली हैं। वह अपनी फिल्म 'रागिनी MMS' को एक वेब सीरीज के तौर पर लांच करने वाली हैं। हाल ही में इस सीरीज का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था। पहले हॉट पोस्टर के बाद अब इस वेब सीरीज का एक नया पोस्टर जारी किया गया है। यह पोस्टर एएलटी बालाजी के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। आपको बता दे की यह पोस्टर बोल्डनेस के मामले में पहले वाले पोस्टर से भी एक कदम आगे है।

ragini mms,ragini mms web series,ekta kapoor,alt balaaji,karishma sharma

आपको बता दें कि 'रागिनी' सीरीज की पहली फिल्म साल 2011 में आई थी और कैनाज मोतीवाला ने लीड रोल निभाया था । इसके बाद फिल्म की दूसरे पार्ट में सनी लियॉन नजर आई थीं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com