प्लास्टिक बैन पर पूनम पांडे ने पूछा, 'क्‍या कॉन्‍डम भी बैन आइटम्‍स में है शामिल?', यूजर्स बोले- 'तुम्हें नेकेड होने के बजाय...'

By: Priyanka Maheshwari Wed, 27 June 2018 08:36:36

प्लास्टिक बैन पर पूनम पांडे ने पूछा, 'क्‍या कॉन्‍डम भी बैन आइटम्‍स में है शामिल?', यूजर्स बोले- 'तुम्हें नेकेड होने के बजाय...'

मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों और बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। पूनम पांडे लाइमलाइट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती। अब एक बार फ‍िर वह 'प्‍लास्‍ट‍िक बैन' को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें, यहां मामला क‍िसी सोशल इन‍िशटिव से जुड़ा नहीं है बल्‍क‍ि प्‍लास्‍ट‍िक बैन पर उनके एक व‍िवाद‍ित सवाल का है। हाल ही में पूनम ने अपने एक ट्वीट में पूछा क‍ि क्‍या बैन आइटम्‍स में कॉन्‍डम भी शामिल है। बीते द‍िनों एक और ट्वीट के जर‍िए उन्‍होंने प्‍लास्‍ट‍िक बैन पर तंज कसा था। उन्‍होंने ल‍िखा था, 'प्‍लास्‍ट‍िक बैन हो गया है.. जिसने जिसने प्लास्टिक सर्जरी की है, वे रास्ते पर ना घूमें।' पूनम के ये ट्वीट्स अब काफी चर्चा में हैं। उनके कई फैंस इन पोस्‍ट पर र‍िऐक्‍ट भी कर रहे हैं और ऐक्‍ट्रेस को र‍िस्‍पॉन्‍स भी दे रहे हैं।

poonam pandey,plastic banned,condoms,poonam pandey hot pics ,मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे,पूनम पांडे,प्लास्टिक सर्जरी,कॉन्‍डम


poonam pandey,plastic banned,condoms,poonam pandey hot pics ,मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे,पूनम पांडे,प्लास्टिक सर्जरी,कॉन्‍डम

एक यूजर ने लिखा, 'रबर और प्लास्टिक में अंतर होता है। तुम्हें नेकेड होने के बजाय थोड़ा पढ़ लेना चाहिए था।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'हां सिर्फ पतंजली के कंडोम चलेंगे।' यूजर्स ने बहुत से ऐसे कमेंट किए जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। कुछ दिन पहले पूनम सिर्फ शर्ट पहन सड़क पर घूमती नजर आई थीं। शर्ट के साथ उन्होंने ऊंची एड़ी की सैंडल और गुलाबी चश्मा भी पहना हुआ था। बिना पैंट के मुंबई की सड़कों पर घूम रही पूनम को देखकर लोग चौंक गए। लोगों की नजर उन पर से हट नहीं रही थी।

poonam pandey,plastic banned,condoms,poonam pandey hot pics ,मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे,पूनम पांडे,प्लास्टिक सर्जरी,कॉन्‍डम

poonam pandey,plastic banned,condoms,poonam pandey hot pics ,मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे,पूनम पांडे,प्लास्टिक सर्जरी,कॉन्‍डम

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com