2017: 'पद्मावती' और 'टाइगर...' से उम्मीद, अन्तिम माह 700 करोड़ का कारोबार!

By: Priyanka Maheshwari Fri, 27 Oct 2017 01:31:48

2017: 'पद्मावती' और 'टाइगर...' से उम्मीद, अन्तिम माह 700 करोड़ का कारोबार!

वर्ष 2017 के 10 महीनों में कई फिल्मों का प्रदर्शन हुआ जिनमें से 90 प्रतिशत फिल्मों को असफलता हाथ लगी और शेष 10 प्रतिशत में उंगलियों पर गिनने लायक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1000 करोड का कारोबार किया। यह आँकड़ा इस बात का संकेत है कि हिन्दी फिल्म उद्योग भारत के शेष फिल्म उद्योगों से बहुत पीछे हैं। विशेषकर दक्षिण भारत फिल्म उद्योग से। दक्षिण के निर्माता निर्देशक हिन्दी सिनेमा के निर्माता निर्देशकों से मीलों आगे हैं। वहाँ के फिल्म लेखकों के पास मौलिक विचारों की कोई कमी नहीं है। साथ ही वहाँ के निर्माता नए विषयों पर भव्य और महंगी फिल्में बनाने को आतुर हैं। बॉलीवुड के लेखक अभी भी चुराये हुए और पुराने विषयों पर ही फिल्म लिख रहे हैं। इस वर्ष की एक मात्र सफल और इतिहास बनाने वाली फिल्म रही है एस.एस. राजामौली निर्देशित 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन', जिसने न सिर्फ भारत भर में अपितु पूरे विश्व में अपनी सफलता और फिल्मांकन का गहरा प्रभाव दर्शकों पर छोड़ा। इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 2200 करोड से ज्यादा का कारोबार करके पूरे विश्व में भारतीय सिने उद्योग का सिर ऊँचा किया। हिन्दी भाषी क्षेत्रों में भी इस फिल्म 500 करोड से ज्यादा का कारोबार करके नई मिसाल पेश की। वैसे हिन्दी सिनेमा अभी तक 300 करोड पर ही अटका है।

इस वर्ष के अन्तिम माह अर्थात् दिसम्बर में दो बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिनसे बॉक्स ऑफिस बेहद आशान्वित नजर आ रहा है। यह फिल्में हैं—निर्देशक संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' और निर्देशक अली अब्बास जफर की 'टाइगर जिन्दा है'। यह दोनों फिल्में अलग-अलग जोनर की हैं, जिनका प्रस्तुतीकरण भी भिन्न है। इन फिल्मों में अगर कोई समानता है तो वह है दर्शक, जो इन दोनों फिल्मों को देखने के लिए दीवाना है। संजय लीला भंसाली की पिछली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' दो वर्ष पूर्व आई थी, उसके बाद से ही उनकी 'पद्मावती' की चर्चा है और अली अब्बास जफर की पिछली फिल्म 'सुल्तान' गत वर्ष आई थी, जिसके बाद ही उन्हें 'टाइगर जिंदा है' निर्देशित करने का मौका मिला है। एक तरफ जहाँ भंसाली अपने पसन्दीदा सितारों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी के साथ हैं वहीं दूसरी ओर अली अब्बास के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ हैं। दोनों ही निर्देशकों ने अपनी पिछली फिल्मों में इन्हीं सितारों के साथ काम किया है, जिसके चलते दोनों को उम्मीद है कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होंगी।

padmavati,tiger zinda hai,box office,Salman Khan,katrina kaif,deepika padukone,ranveer singh,shahid kapoor,bollywood news ,पद्मावती,टाइगर जिंदा है,सलमान खान,कटरीना कैफ,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह,शहीद कपूर

'टाइगर जिंदा है' और 'पद्मावती' की सफलता में कोई दोराय नहीं है। यह कामयाब हैं लेकिन क्या यह फिल्में अपनी लागत वसूलने के बाद इतना मुनाफा काम सकेंगी, जिसके बलबूते पर इन्हें हिट या सुपरहिट की श्रेणी में रखा जा सके। संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' का बजट 175 करोड है, जिसे देखकर इस फिल्म से इसके मूल निर्माता इरोस इंटरनेशनल ने अपना हाथ वापस खींच लिया था। भंसाली को अपनी फिल्म के लिए दूसरे निर्माता वॉयकॉम 18 को तैयार करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वॉयकॉम 18 ने पहले इस फिल्म के लिए 125 करोड, फिर 150 करोड की हामी भरी। अन्तत: उन्हें भंसाली पर भरोसा करके इसकी लागत 175 करोड़ तय की। भंसाली ने फिल्म पर पैसा किस कदर व्यय किया है यह इसके ट्रेलर और हाल ही में जारी हुए पहले गीत 'घूमर' को देखकर महसूस किया जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर आदित्य चोपड़ा निर्मित 'टाइगर जिंदा है' का बजट, जैसा की बताया जा रहा है 125 करोड है, जिसमें सलमान खान की फीस शामिल नहीं है। सलमान खान आजकल मुनाफे में हिस्सेदारी रखते हैं, ऐसे में 'टाइगर जिंदा है' भी कमोबेश 170-175 करोड की फिल्म है। अली अब्बास जफर ने अपनी फिल्म को विश्व स्तरीय बनाने के लिए हॉलीवुड तकनीशियनों का सहारा लिया है, जिसके चलते पैसा खूब खर्च हुआ है।

भारी भरकम लागत को देखते हुए एक सवाल उठता है क्या यह दोनों फिल्में प्रदर्शन के बाद बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का कारोबार करने में सफल होंगी, जिससे यह दोनों हिट फिल्मों की श्रेणी में आ सकें। आदित्य चोपड़ा अपनी बड़े सितारों वाली फिल्मों को हमेशा से ही भव्य पैमाने पर बनाते आए हैं और भारत और हॉलीवुड में उनका अपना डिस्ट्रीब्यूशन है, जिसके चलते उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300-350 करोड का कारोबार करने में सफल होगी। जबकि वॉयकॉम 18 के करियर में संजय लीला भंसाली की फिल्म पहली ऐसी फिल्म है जिसकी लागत 175 करोड है। जहाँ तक हमारी जानकारी है वॉयकॉम 18 के पूरे भारत में खुद का डिस्ट्रीब्यूशन नहीं है। ऐसे में उसे क्षेत्रीय वितरकों की सहायता से अपनी फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट करना होगा, जिसके चलते उन्हें उतना पैसा नहीं मिलेगा जो उन्हें चाहिए। इसके अतिरिक्त देश के बड़े वितरण क्षेत्रों में शामिल राजस्थान में इसके प्रदर्शन पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं ऐसे में किस तरह से वॉयकॉम 18 अपनी लागत निकालने में सफल होगा यह देखने की बात है। राजस्थान बड़ी फिल्मों की सफलता में अहम् भूमिका निभाता आया है, ऐसे में यदि 'पद्मावती' का राजस्थान में प्रदर्शन नहीं होता है तो निश्चित तौर पर वॉयकॉम 18 को खासा नुकसान उठाना पड़ेगा।

padmavati,tiger zinda hai,box office,Salman Khan,katrina kaif,deepika padukone,ranveer singh,shahid kapoor,bollywood news ,पद्मावती,टाइगर जिंदा है,सलमान खान,कटरीना कैफ,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह,शहीद कपूर

दोनों फिल्मों के प्रति दर्शकों की दीवानगी देखते ही बनती है। 'टाइगर जिंदा है' के अब तक सिर्फ दो पोस्टर जारी हुए हैं, जिन्होंने दर्शकों को आकर्षित करने में सफलता प्राप्त की है। 'पद्मावती' के पोस्टर, ट्रेलर और गीत को जारी किया जा चुका है, जिन्हें दर्शकों ने न सिर्फ सराहा है बल्कि जबरदस्त प्रशंसा भी की है। 'घूमर' को जारी होने के 24 घंटों में यूट्यूब पर 4 लाख से ज्यादा बार देखा गया। जिस तरह का प्रतिसाद अब तक के प्रचार से इन दोनों फिल्मों को मिला है उसे देखकर बॉक्स ऑफिस की आशाएँ परवान चढऩे लगी हैं। 'बाहुबली-2' के बाद वैसे भी बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा था, जिसे कुछ हद तक वरुण धवन की 'जुड़वा-2' और अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' ने तोडऩे में सफलता प्राप्त की है। नवम्बर माह बॉक्स ऑफिस के लिए रीता रहने वाला है, क्योंकि इस माह किसी बड़े निर्माता निर्देशक या अभिनेता की फिल्म नहीं है। ऐसे में सारी उम्मीदें अन्तिम माह में प्रदर्शित होने वाली 'पद्मावती' और 'टाइगर जिंदा है' पर हैं। लेकिन क्या यह फिल्में 600-700 करोड़ का कारोबार करने में सफल होंगी यह तो वक्त के गर्भ में छिपा है। देखते हैं ऊँट किस करवट बैठता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com