पूजा भट्ट ने 8 महीने से शराब नहीं पीने का जश्न मनाया
By: Priyanka Maheshwari Mon, 21 Aug 2017 4:47:37
पिछले साल सार्वजनिक रूप से शराब पीने की अपनी लत का खुलासा करने वाली अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट का कहना है कि वह इससे छुटकारा पाने की राह पर हैं और उन्होंने पिछले आठ महीनों से शराब को छुआ तक नहीं है। पूजा ने सोमवार को एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "आज शराब छोड़े हुए मुझे आठ महीने हो गए। लंबा रास्ता तय किया है, बाकी की यात्रा करनी है।"
पूजा ने पिछले साल क्रिसमस पर शराब पीना छोड़ा था और कई सार्वजनिक मंचों पर इस बारे में बात की थी।
Oh & today is 8 months of sobriety for me!Have come a pretty long way baby! Here's to the rest of the journey! 🙏👊❤️#onedayatatime pic.twitter.com/mJowIvaxys
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) August 21, 2017
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi