'केदारनाथ' का हुआ पहला मोशन पोस्टर जारी
By: Kratika Sat, 19 Aug 2017 4:08:02
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म ‘केदारनाथ’ के पोस्टर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। यह फिल्म चर्चाओं का विषय रही है क्योकि फिल्म केदारनाथ में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।वह अपनी पहली फिल्म में एक्टर सुशांत के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी।
इसके चलते अब इस फिल्म का पहला पोस्टर लुक जारी किया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में पहाड़ियां नजर आ रही हैं, जिसके बीचों बीच त्रिशूल दिखाई दे रहा है। वहीं पीले रंग से आगे लिखा है ‘केदारनाथ’। फिल्म की टैग लाइन में सबसे पहले ध्यान जाता है जो अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। टैग लाइन के तौर पर लिखा गया है,’ लव इज पिलग्रेमेज’ मतलब प्यार एक तीर्थ यात्रा है।