सेलेब्रिटी होना बना मुसीबत, हादसे का शिकार हुई नेहा धूपिया

By: Sandeep Gupta Sat, 12 Aug 2017 12:08:45

सेलेब्रिटी होना बना मुसीबत, हादसे का शिकार हुई नेहा धूपिया

फिल्‍मी सितारों के साथ सेल्‍फी खिंचाने का क्रेज तो हर किसी का होता है, लेकिन लोगों का यह क्रेज एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया के लिए मुसीबत बन गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा धूपिया की कार का का चंडीगढ़ में एक्सिडेंट हो गया। लेकिन इस एक्सिडेंट को देखने वाले लोगों ने नेहा कि मदद करने के बताए, उनके साथ सेल्‍फी लेना शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, नेहा गुरुवार को अपने ऑडियो शो 'नो फिल्टर नेहा' के प्रमोशन के सिलसिले में चंडीगढ़ में पहुंची थीं। इसी प्रमोशन से एयरपोर्ट की तरफ लौटते वक्‍त नेहा की कार का एक्सिडेंट हो गया। हादसे में नेहा जिस गाड़ी में सवार थीं उसका कांच भी टूट गया। सड़क के बीच हुए इस हादसे के चलते गाड़‍ियां वहां रुकने लगीं और लोगों ने नेहा को पहचान लिया।

neha dhupia met with an accident,neha dhupia,bollywood,bollywood news in hindi

ऐसे में लोगों ने नेहा की मदद करने के बाजाए उनसे ऑटोग्राफ देने और सेल्‍फी लेने की रिक्‍वेस्‍ट कर दी। हालांकि नेहा को इस एक्सिडेंट में ज्‍यादा चोट नहीं आई है और यहां भीड़ से निकल वह सीधे एयरपोर्ट निकल गईं। नेहा की पीआर टीम का कहना है कि ब्रेक ना लगने की वजह से नेहा की कार दूसरी कार से टकरा गई थी। इस दौरान वह जाम में आधा घंटा फंसी रही और लोग सेल्फी व ऑटोग्राफ मांगते रहे। जब दूसरी कार आई तब नेहा अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com