VIDEO फिल्म के प्रचार के लिए वडोदरा पहुचे आमिर, गरबा रास का उठाया लुत्फ

By: Priyanka Maheshwari Mon, 25 Sept 2017 7:44:56

VIDEO फिल्म के प्रचार के लिए वडोदरा पहुचे आमिर, गरबा रास का उठाया लुत्फ

अभिनेता आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रचार की शुरुआत गुजरात के वडोदरा शहर से की है। इस सिलसिले में वह रविवार की देर शाम वडोदरा पहुंचे और यहां आयोजित गरबा रास का जमकर लुत्फ उठाया। 'सीक्रेट सुपरस्टार' की अधिकतम शूटिंग वडोदरा शहर में हुई है और इसलिए अपनी इस फिल्म के प्रचार की शुरुआत भी अभिनेता इसी शहर से करना चाहते थे।

नवरात्रि के अवसर पर वडोदरा गए अभिनेता आमिर खुद को गुजरात की शान और जान गरबा और डांडिया रास देखने से वंचित नहीं रख पाए। ऐसे में अभिनेता ने वडोदरा में आयोजित गरबा रास को देख कर उसका भरपूर लुत्फ उठाया।

अभिनेता ने सोमवार को यहां गुजराती व्यंजनों का भी स्वाद चखा। आमिर आजकल अपने खाने-पीने पर खूब ध्यान दे रहे हैं, लेकिन गुजरात में वे खुद को गुजराती खाने से वंचित नहीं रख पाए और एक दिन के लिए अपनी डाइटिंग को परे रखते हुए गुजराती खाने का स्वाद चखा।

गुजराती थाली चखने के लिए आमिर वडोदरा के मंडप होटल पहुंचे, जहां उनके सामने गुजरात के पारंपरिक व्यंजनों से भरी थाली को परोसा गया। आमिर ने एक-एक कर थाली में मौजूद हर व्यंजन का लुत्फ उठाया।

लौकी की सब्जी, गुजराती दाल और बाजरा नु रोटलो को आमिर ने बहुत पसंद किया। आमिर को यह गुजराती भोजन इस कदर पसंद आया कि उन्होंने होटल के महाराज को अपने पास बुलाया और उनके साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई।

इस दौरान अनके साथ वडोदरा से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता चिंतन तीर्थ शर्मा भी थे, जो फिल्म में जैरा वसीम के साथ नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com