"मैं गर्भवती नहीं हूं.. अरे हां, शायद यह hamburglar बेबी है। " : नरगिस फाखरी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 26 Aug 2017 4:04:24

"मैं गर्भवती नहीं हूं.. अरे हां, शायद यह hamburglar बेबी है। " : नरगिस फाखरी

अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने अपनी गर्भावस्था की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है। नरगिस शुक्रवार को हवाईअड्डे पर नजर आई थीं, जिसमें उनका वजन बढ़ा हुआ और पेट के हिस्से के पास उभार नजर आया था। सोशल मीडिया पर साझा कुछ तस्वीरों में वह अपना चेहरा छिपाते नजर आ रही हैं, ताकि फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें न ले सकें। हालांकि, उन्होंने ट्विटर पर स्पष्ट करते हुए कहा कि वह गर्भवती नहीं हैं और उनका वजन अधिक खानपान की वजह से बढ़ गया है। नरगिस ने अपनी एक तस्वीर के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा, "मैं गर्भवती नहीं हूं.. अरे हां, शायद यह हमबर्गलर बेबी है। लेकिन, hamburglar को मत बताना।"

उन्होंने फैशन लेबल जैडिग एंड वोल्टेयर से ड्रेस का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया।

नरगिस को पिछली बार वर्ष 2016 की फिल्म 'बैंजो' में देखा गया था।

nargis fakhri,pregnant,humor,bollywood news,bollywood news in hindi,bollywood gossips

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com