अर्जुन और इलियाना ने याद दिलाया 'हवा हवा ऐ हवा' गाने को
By: Megha Fri, 30 June 2017 5:14:03
पाकिस्तानी पॉप हसन जहांगीर के हवा हवा गाने को अनीस बज्मी की आगामी फिल्म 'मुबारका' में फिर से दिखाया जाएगा. केवल भारत में 15 मिलियन प्रतियां बेची जाने वाली इस एल्बम के अधिकार टी-सीरीज के पास थे, जिन्हें अनीस की फिल्म के संगीत का अधिकार भी हैं. भूषण कुमार द्वारा फिर से लिखे गए इस गीत को बॉस्को मार्टिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है.
इस नए गीत में अर्जुन कपूर एक लड़ाई के बाद अपनी ऑनस्क्रीन प्रेमिका इलियाना डी ' क्रूज को मनाने की कोशिश करते हुए नज़र आएंगे. अनीस ने बताया कि, "यह एक शरारती, ग्रूवी गीत है जिसे भव्य, रंगीन सेट-अप पर फिल्माया गया है. मुबारका का निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस और अश्विन वर्दे और मुराद खेतान के सिने 1 स्टूडियोज द्वारा किया गया है और यह फ़िल्म 28 जुलाई 2017 को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है.