बर्थ डे स्पेशल - बहुमुखी प्रतिभा के धनी है संजय दत्त
By: Megha Sat, 29 July 2017 1:40:51
संजय दत हमेशा से ही अपने बेहतरीन भूमिका के जाने जाते है। इन्होने अपने हर किरदार के लिया सभी से तारीफे बटोरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इनके हर किरदार की हर कोई प्रसंशा करता है। इनके सबसे अच्छा किरदार है खलनायक जिसे आज भी सभी बहुत ही याद करते है। तो आइये नजर डाले इनके इन्ही कुछ किरदारों के बारे में.......
# दोस्ती के किरदार
PK फिल्म में इन्होने दोस्त का किरदार निभाया था। जिसे सभी ने बहुत ही पसंद किया था।
# खलनायक के किरदार
खलनायकी में इन्होने सभी को पीछे छोड़ा है। इन्होने खलनायक के तौर पर अग्निपथ, खलनायक और वास्तव में इनके हर डायलोग से सभी का दिल जित लिया था।
# भाई के किरदार
भाई के किरदार में भी इन्होने काफी तारीफे बटोरी है। चल मेरे भाई, हसीना मन जाएगी,10 फिल् और आल दा बेस्ट में इन्होने अपना भाई के किरदार को सभी ने पसंद किया था।
# पिता के किरदार
मिशन कश्मीर और पिता में सभी ने इनके पिता के किरदार को सभी ने पसंद किया था।
# प्रेमी का किरदार
प्रेमी के किरदार में इन्होने साजन फिल्म से अपनी पहचान बनायीं, और यलगार और रॉकी में प्रेमी के किरदार को सभी ने पसंद किया था।
# वर्दी वाला किरदार
LOC कारगिल, पुलिसगिरी, शूट आउट एंड लोखंडवाला, टेंगो चार्ली, मिशन कश्मीर, और दस फिल्म में इनके वर्दी के क्लिरदार को भी सभी ने पसंद किया था।
# कॉमेडी खलनायक के किरदार
मुन्ना भाई MBBS और लगे रहो मुन्ना भाई, हम किसी से कम नहीं फिल्म में इनके कॉमेडी खलनायक के किरदार को भी सभी ने काफी पसंद किया था।
इन सभी किरदारों से संजू बाबा ने पाने आप हर किरदार के लिए सभी को अपना फेन बनाया है। इनके हर किरदार सभी के लिए बहुत ही प्रिय है।