साउथ के इन बड़े स्टार्स के लव अफेयर्स के भी रहे है लोगो के जुबान पर चर्चे

By: Ankur Fri, 29 June 2018 1:43:26

साउथ के इन बड़े स्टार्स के लव अफेयर्स के भी रहे है लोगो के जुबान पर चर्चे

आपने बेवफा फिल्म का वह गीत तो सुना ही होगा "इश्क छिपता नहीं छिपाने से, तेरा आशिक हूँ में जमाने से"। जी हाँ, ऐसा होता भी हैं कि इश्क को कितना ही छिपा लिया जाए लेकिन वह सबके सामने आ ही जाता हैं और अगर आप कोई सेलेब्रिटी हैं तो आपके लव अफेयर की खबर मीडिया में आए बिना तो रह ही नहीं सकती। आज हम आपको साउथ इंडस्ट्री के कुछ बड़े स्टार्स के लव अफेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी सुर्ख़ियों में रहे और इनके चर्चे सभी के जुबान पर आते रहे। तो आइये जानते हैं साउथ के इन बड़े स्टार्स के लव अफेयर्स के बारे में।

love affairs of south indian cinema actors,love affairs ,अनुष्का शेट्टी और प्रभास, श्रुति हासन और धनुष, नयनतारा और प्रभुदेवा, त्रिशा कृष्णन और राणा दग्गुबाती, नेहा शर्मा और रामचरण तेजा, तब्बू और नागार्जुन

* अनुष्का शेट्टी और प्रभास

इनकी कैमिस्ट्री दर्शकों को पसंद है इसलिए डायरेक्टर भी इन्हें पर्दे पर दिखाने में पीछे नहीं हटते। इस जोड़ी ने बाहुबली-2 में खूब धूम मचाई थी। इन्हें कई बार साथ में लंच या डिनर करते देखा गया है। खबरों के मुताबिक दोनों शादी करने वाले थे लेकिन प्रभास और अनुष्का ने अपने अफेयर की खबर को अफवाह बता दिया।

love affairs of south indian cinema actors,love affairs ,अनुष्का शेट्टी और प्रभास, श्रुति हासन और धनुष, नयनतारा और प्रभुदेवा, त्रिशा कृष्णन और राणा दग्गुबाती, नेहा शर्मा और रामचरण तेजा, तब्बू और नागार्जुन

* श्रुति हासन और धनुष

कमल हासन की बेटी श्रुति और रजनीकांत के दामाद धनुष हैं। इन दोनों के Affair के किस्से भी साउथ की गलियों में घूम चुके हैं। साल 2012 में तमिल फिल्म ‘3’ की शूटिंग के दौरान इनके कई रोमांटिक सीन फिल्माए गए। तभी से इनके बीच नजदीकियों की खबरें आने लगी।

love affairs of south indian cinema actors,love affairs ,अनुष्का शेट्टी और प्रभास, श्रुति हासन और धनुष, नयनतारा और प्रभुदेवा, त्रिशा कृष्णन और राणा दग्गुबाती, नेहा शर्मा और रामचरण तेजा, तब्बू और नागार्जुन

* नयनतारा और प्रभुदेवा

शादीशुदा प्रभुदेवा का लव अफेयर अभिनेत्री नयनतारा के साथ खूब सुर्खियों में रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभुदेवा ने इस रिलेशन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पत्नी को तलाक तक दे दिया था। लेकिन फिर भी नयनतारा और वो कभी एक नहीं हो पाए।

love affairs of south indian cinema actors,love affairs ,अनुष्का शेट्टी और प्रभास, श्रुति हासन और धनुष, नयनतारा और प्रभुदेवा, त्रिशा कृष्णन और राणा दग्गुबाती, नेहा शर्मा और रामचरण तेजा, तब्बू और नागार्जुन

* त्रिशा कृष्णन और राणा दग्गुबाती

बाहुबली के भल्लालदेव और त्रिशा के अफेयर की खबर कई सालों तक चलीं। कई बार ब्रेकअप के बाद भी ये बार-बार मिल गए। लेकिन इनका साल 2013 में ब्रेकअप हो गया और त्रिशा ने एक इंटरव्यू में बोला था वे अभी भी सिंगल हैं उनका कोई लव अफेयर नहीं है। राणा उनके अच्छे दोस्त है।

love affairs of south indian cinema actors,love affairs ,अनुष्का शेट्टी और प्रभास, श्रुति हासन और धनुष, नयनतारा और प्रभुदेवा, त्रिशा कृष्णन और राणा दग्गुबाती, नेहा शर्मा और रामचरण तेजा, तब्बू और नागार्जुन

* नेहा शर्मा और रामचरण तेजा

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी का बेटा रामचरण तेजा ने भी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। रामचरण का Love Affair नेहा शर्मा के साथ बहुत सुर्खियों में रहा। लंबे समय तक इनका ये अफेयर चला बाद में रामचरण ने उपासना से शादी कर ली थी।

love affairs of south indian cinema actors,love affairs ,अनुष्का शेट्टी और प्रभास, श्रुति हासन और धनुष, नयनतारा और प्रभुदेवा, त्रिशा कृष्णन और राणा दग्गुबाती, नेहा शर्मा और रामचरण तेजा, तब्बू और नागार्जुन

* तब्बू और नागार्जुन

बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद नाडियावाला को डेट कर चुकी तब्बू ने एक समय में नागार्जुन को डेट किया था। इनका लव अफेयर बहुत लंबे समय तक चला। खबरें यहां तक थीं कि तब्बू ने नागार्जुन को उनकी पत्नी को तलाक देने को बोल दिया था लेकिन नागार्जुन ने ऐसा ना करते हुए तब्बू से दूरियां बना ली थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com