मैनकाइंड फार्मा ने चुना इस दिग्गज अभिनेता को नया ब्रांड एम्बेसडर
By: Kratika Tue, 31 Oct 2017 11:57:58
मैनकाइंड फार्मा ने बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। कंपनी ने कहा कि इस भागीदारी के जरिए वह अच्छी सेहत और सस्ते इलाज के महत्व को आगे बढ़ाएगी।
मैनकाइंड फार्मा के CEO राजीव जुनेजा ने कहा, हमारा यह मानना है कि इस गठजोड़ से हमारे ब्रांड के प्रति भरोसा और अधिक बढ़ेगा। इससे उपभोक्ताओं में मैनकाइंड की ब्रांड छवि और अधिक मजबूत होगी। हम बच्चन के मैनकाइंड परिवार में आने का पुरजोर स्वागत करते हैं। वहीं बच्चन ने कहा, मैनकाइंड परिवार से जुडक़र मैं बहुत खुश हूं।
मैनकाइंड फॉर्मा कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 14000 है। कंपनी के पोर्टफोलियो में फार्मा से लेकर दवाओं के काउंटर पर बिकने वाले कई लोकप्रिय एफएमसीजी ब्रांड शामिल हैं।
Amitabh Bachchan to be the Face of Mankind's Promise of Affordable Healthcare for all. #ServingLife
— Mankind Pharma (@Pharma_Mankind) October 28, 2017
Watch NOW : https://t.co/oLcYiPmldg