बी -टाउन की इस लव स्टोरी को क्यों कहते है रोमांटिक लव स्टोरी, पढ़िए

By: Priyanka Maheshwari Fri, 25 Aug 2017 4:09:35

बी -टाउन की इस लव स्टोरी को क्यों कहते है रोमांटिक लव स्टोरी, पढ़िए

बॉलीवुड के एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बी टाउन के काफी फेमस कपल्स थे, लेकिन काफी वक्त पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। अपने अफेयर के दौरान दोनों काफी सुर्खियों में रहते थे और दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सुर्खियों में रहीं थी। दरअसल, रणबीर और दीपिका का एक पुराना इंटरव्यू कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हइसी इंटरव्यू में रणबीर ने बताया था कि उन्हें कब और कैसे दीपिका से प्यार हुआ।

दीपिका ने कहा कि उनकी डेब्यू फिल्म के टाइम इन दोनों ने केवल एक दूसरे का नाम सुना था। सबसे खास बात यह थी कि दोनों के मेकअप आर्टिस्ट भरत और डोरिस थे। एक दिन डोरिस ने कहा कि रणबीर बहुत प्यारा लड़का है और हम दोनों को एक दूसरे से मिलना चाहिए।

ranbir kapoor,deepika padukone,love story,bollywood famous love story,bollywood news in hindi,bollywood gossips,bollywood gossips in hindi

दीपिका ने आगे बताया कि एक दिन अचानक डोरिस ने रणबीर को बुला लिया और हमें एक दूसरे से बात करने के लिए कहा। बस वहीं पहली बार हमने एक-दूसरे से बात की और नंबर एक्सचेंज किए। इसके कुछ वक्त बाद जुलाई 2007 में हम लंच के लिए गए और हमने पूरा दिन साथ बिताया। इस दिन के बाद हमारी मुलाकातें शुरू हो गई और हमने एक साथ पहली बार मिस्टर बीन फिल्म देखी थी। हमने 23 फरवरी 2008 से इक दूसरे को डेट करना शुरू किया था.

वहीं रणबीर का कहना था कि मुझे याद है कि दीपिका ने सफेद लिनेन पेंट पहनी हुई थी और बालों का जूड़ा बनाया हुआ था। इसके बाद रणबीर ने बताया कि उन्हें दीपिका की सबसे अच्छी बात उनकी पोजिटिव सोच लगती है। हालांकि, अब दोनों एक दूसरे के साथ नहीं है और दीपिका अब रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं, जबकि रणबीर कपूर फिलहाल सिंगल है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com