अनुष्का शर्मा की तरह इलियाना डिक्रूज ने भी कर ली सीक्रेट वेडिंग!

By: Priyanka Maheshwari Mon, 25 Dec 2017 4:53:44

अनुष्का शर्मा की तरह इलियाना डिक्रूज ने भी कर ली सीक्रेट वेडिंग!

बॉलीवुड फिल्म बादशाहों में मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रैस इलियाना डिक्रूज को लेकर बड़ी खबर सामने आईं है और खबर यह है की अऩुष्का शर्मा की तरह ही इलियाना भी शादी कर चुकी हैं। जी हां, कहा जा रहा है कि इलियाना ने अपने ऑस्ट्रेलियन बॉयफ्रेंड एंड्रयू से सीक्रेट वेडिंग कर ली है। दरअसल हाल ही में इलियाना ने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर शेयर की है ।

इस तस्‍वीर में इलियाना रेड ड्रेस के साथ क्र‍िसमस ट्री के पास खड़ी दिखाई दे रहीं हैं। हालांकि ये पिक्चर पूरी तरह से ब्लर है। पिक्चर में सब कुछ धुंधला दिख रहा है । इस पिक्चर के साथ इलियाना लिखा है कि माई फेवरेट टाइम ऑफ द ईयर, फैमिली फोटो बाइ हबी।

बता दें कि एंड्रयू एक फोटोग्राफर हैं। काफी वक्त से एंड्रयू इलियाना को डेट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इलियाना ने बॉयफ्रेंड एंड्रयू को किस करते हुए एक पिक्चर शेयर की थी। इलियाना अक्सर अपने और एंड्रयू के पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

ileana dcruz,anushka sharma,marriage,bollywood,gossips,entertainment ,इलियाना डिक्रूज,बॉयफ्रेंड एंड्रयू

ileana dcruz,anushka sharma,marriage,bollywood,gossips,entertainment ,इलियाना डिक्रूज,बॉयफ्रेंड एंड्रयू

ileana dcruz,anushka sharma,marriage,bollywood,gossips,entertainment ,इलियाना डिक्रूज,बॉयफ्रेंड एंड्रयू

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com