WEB SERIES : कुणाल कपूर के साथ नजर आएंगी कुब्रा सैत

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Sept 2017 12:51:00

WEB SERIES : कुणाल कपूर के साथ नजर आएंगी कुब्रा सैत

अभिनेत्री कुब्रा सैत अभिनेता कुणाल कपूर के साथ नई वेब श्रंखला ‘गोइंग वायरल प्राइवेट लिमिटेड’ में नजर आएंगी।

कुब्रा ने एक बयान में कहा कि मैं इस श्रंखला में विश्वासी, शिष्ट, स्वतंत्र और दृढ़ किरदार निभा रही हूं। मेरा काम चीजों को पूरा करना है। असल जिंदगी में शेर और पर्दे पर एक नेता का किरदार निभाना मजेदार है।

kubra sait,kubra sait latest pics,kunal kapoor,web series ,कुब्रा सैत,वेब श्रंखला,गोइंग वायरल प्राइवेट लिमिटेड

इस वेब श्रृंखला की आठ कड़ियां होंगी और यह गुरुवार से प्रसारित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यही वह जगह है, जहां हास्य मसाला और मीठा हर तरह का स्वाद मिलेगा।

kubra sait,kubra sait latest pics,kunal kapoor,web series ,कुब्रा सैत,वेब श्रंखला,गोइंग वायरल प्राइवेट लिमिटेड

कुणाल कपूर के साथ काम करने पर कुब्रा ने कहा कि वह बहुत मजेदार हैं। वह एक अदभुत अभिनेता हैं। काम करने के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com