क्या कैटरीना कैफ की ये ख्वाहिश पूरी करेंगे सलमान
By: Kratika Mon, 28 Aug 2017 12:27:30
बॉलीवुड में कैटरीना कैफ का करियर बनाने में सलमान खान का कितना बड़ा योगदान है इस बात से तो सभी फैन्स वाकिफ हैं। इतना ही नहीं कुछ वक्त पहले कैटरीना को किसी फिल्म में काम नहीं मिल रहा था लेकिन सलमान ने एक बार फिर कैटरीना की मदद की और 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के लिए उन्हें रिकमेंड किया। इतना ही नहीं वह जल्द ही सलमान खान के साथ 'टाइगर जिंदा है' में नजर आने वाली हैं। इसी वजह से कैटरीना भी सलमान को खुद के लिए लक्की मानती हैं।
इसी वजह से कैटरीना की एक विश है कि उनकी बहन ईसाबेल को भी सलमान खान ही बॉलीवुड में लॉन्च करें ताकि उनकी बहन का करियर भी बॉलीवुड में सफल हो। सलमान के साथ काम करने बाद ही कैटरीना को बॉलीवुड में पहचान मिली थी और अब वह चाहती हैं कि ईसाबेल का करियर भी उनकी तरह सफल हो।
यहां देखें ईसाबेल की कुछ तस्वीरें-