
कटरीना कैफ इन दिनों टाइगर जिंदा है की शूटिंग के लिए मोरक्को में हैं, लेकिन इस बिजी शेड्यूल में भी कैटरीना कैफ अपने फैन्स से कनेक्ट होना नहीं भूली हैं, चाहे फिर वह फोटो हो या वीडियो हो कटरीना का हर अंदाज़ निराला होता है, हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में कटरीना पुशअप लगाती नजर आ रही हैं, लेकिन यह अनोखे पुशअप्स शायद आपने पहली बार देखें होंगे, जिसमे वह बिना जमीन पर हाथ लगाए भी पुशअप कर लेती हैं।

















