अवॉर्ड शो को लेकर कंगना रनौत का चौकाने वाला खुलासा

By: Priyanka Maheshwari Tue, 29 Aug 2017 1:19:02

अवॉर्ड शो को लेकर कंगना रनौत का चौकाने वाला खुलासा

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि वह अवॉर्ड शो से दूर रहने की कोशिश करती हैं। फिल्म 'क्वीन' की अभिनेत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एनडीवी यूथ फॉर चेंज कॉन्क्लेव में कहा, "हमारे अवॉर्ड शो में काफी हेरफेर होते हैं, जैसे वे आपको पहले ही बता देंगे कि आपको यह पुरस्कार मिलेगा, लेकिन इसके बदले वे आपसे प्रस्तुति देने के लिए कहेंगे। मैं इन सब से दूर रहने की कोशिश करती हूं।"

फिल्म 'सिमरन' में सह-लेखन का श्रेय कंगना को दिए जाने पर लेखक अपूर्व असरानी ने उनकी आलोचना की थी। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने इसमें अभिनय और लेखन किया है, फिल्म के निर्देशन में कोई योगदान नहीं दिया है और अगर उन्होंने किया होता तो वह खुलकर गर्व के साथ बतातीं। हंसल मेहता निर्देशित फिल्म 'सिमरन' 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

kangana ranaut,bollywood news,bollywood gossips ,कंगना रनौत,अवॉर्ड शो

हाल ही में 'सिमरन' का ट्रेलर रिलीज हुआ था और फिल्म के ट्रेलर में ही कंगना की एक्टिंग आपका दिल छू लेगी। बता दें कि कंगना की इस फिल्म को हंसल मेहला ने डायरेक्ट किया है। वैसे कंगना की यह फिल्म भी उनकी फिल्म 'क्वीन' तरह ही है क्योंकि इस फिल्म में भी कंगना के साथ कोई और लीड रोल में नहीं है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com