Box Office पर तेजी से आगे बढ़ रही है 'जुड़वां 2', 4 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए
By: Priyanka Maheshwari Tue, 03 Oct 2017 3:30:28
सितंबर में रिलीज लगभग सभी बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह नाकाम हुई है। ऐसे में सिर्फ 'शुभ मंगल सावधान' और 'जुड़वा 2' ने ही बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम किया है। वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिज और तापसी पन्नू की फिल्म ‘जुड़वा 2’ ने चौथे दिन, गांधी जयंती के अवसर पर 18 करोड़ की कमाई की है कुल मिलाकर 4 दिनों में फिल्म ने 77.25 करोड़ कमाए हैं।
फिल्म ने पहले दिन 16.10 करोड़ कमाए, दूसरे दिन 20.55 करोड़ बटोरे, तीसरे दिन पर 22.60 करोड़ कमाए थे. कुलमिलाकर फिल्म ने 77.25 करोड़ कमाए हैं।
अब ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छूने से ज्यादा दूर नहीं है। अगले दो दिनों में यह फिल्म इस बेंचमार्क भी पार कर सकती हैं।
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi