VIDEO: वरुण के डांस मूव्स और जेक्लिन तपसी की बोल्डनेस का तड़का है जुडवा 2 का दूसरा गाना
By: Kratika Thu, 07 Sept 2017 4:33:10
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जुड़वा 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. फिल्म के ट्रेलर और फिल्म के पहले गाने 'टन टना टन...' की जबरदस्त सक्सेस के बाद अब फिल्म का दूसरा गाना 'ऊंची है बिल्डिंग 2.0' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में वरुण शानदार डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं और जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू बोल्डनेस का तड़का लगा रही हैं. वरुण दोनों एक्ट्रेसेस के साथ इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं.
इस गाने की खासियत यह है कि ओरिजनल की अच्छी चीजों को इसमें बदला नहीं गया है। गाने के ऑरिजनल कंपोजर अनु मलिक हैं, जिन्होंने इस सेकुअल गाने को नेहा कक्कड़ के साथ गाया है, जबकि लिरिक्स देव कोहली की हैं. यह फिल्म डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा' का सीक्वेल है जिसे डेविड ने ही डायरेक्ट किया था। 29 सितंबर को यह फिल्म रिलीज होने वाली है।