
जाह्नवी कपूर की बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पिछले दिनों काफी चर्चा रही। इसके चलते अब ये इंतजार खत्म हो गया है। जी हां, जाह्ननी कपूर जल्द ही अब आपको बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं क्योंकि उनकी फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘धड़क’ से जाह्ननी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं जाह्नवी के अलावा फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी होंगे। इसके चलते करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। करण ने इस फिल्म से जुड़े कुल 4 पोस्ट किए हैं
करण ने सबसे पहले अपने अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में करण कहते दिख रहे हैं, ‘आलिया और वरुण ने धर्मा प्रोडक्शन को ज्वॉइन किया अब हमारी फैमिली में दो नए मेंबर शामिल हो रहे हैं।’ इसके बाद करण फिल्म का पोस्टर रिवील करते हैं। फिल्म का टाइटल है ‘धड़क’। फिल्म के पोस्टर में जाह्नवी और ईशान खट्टर नजर आ रहे हैं। शंशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से जाह्नवी के अलावा ईशान भी बॉलीवुड़ में डेब्यू कर रहे हैं।
Today is a very special day @DharmaMovies ... here’s why ... pic.twitter.com/NawUvVF9C9
— Karan Johar (@karanjohar) November 15, 2017

















