किम कार्दशियन जैसें दिखने के लिए इस लड़की ने खर्च किए 4 करोड़ रुपए

By: Priyanka Maheshwari Mon, 21 Aug 2017 2:21:20

किम कार्दशियन जैसें दिखने के लिए इस लड़की ने खर्च किए 4 करोड़ रुपए

लोग अपने शौक के लिए और सेलिब्रिटी जैसे दिखने के लिए किसी भी हद को पार कर जाते हैं, ऐसा ही कुछ किया है ब्राजील की रहने वाली जेनिफर पैम्प्लोना ने भी। जिसने अमेरिकी मॉडल किम कार्दशियन की तरह दिखने के लिए शरीर के एक खास हिस्से पर 4 करोड़ रुपये खर्च कर डाले।

साउ पाउलो की रहने वाली जेनिफर बताती है, 'मेरा एक ही लक्ष्य है किम कार्दशियन की तरह बॉडी पाना। इसके लिए जितनी बार सर्जरी करा वनी पड़ेगी मैं तैयार हूं'। जेनिफर ने सर्जरी के ऊपर अब तक 4 करोड़ रुपए ($590,000) खर्च कर डाले हैं।

jeniffer pamplona,kim kardashian,surgery

जेनिफर ने बताया कि पिछले सात साल में वो दो बार ब्रेस्ट, लिप, नाक और चार रिब्स की सर्जरी करवा चुकी है। वो बताती है कि जब मैं 17 साल की थी तब से सर्जरी करवा रही हूं। वो आगे बताती हैं कि बचपन से मैं हेल्दी थी, जिसके कारण लोग मेरा मजाक उड़ा थे। इतना ही नहीं एक दिन जब मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ डेट पर गई थी तो उसने मेरे बट का मजाक उड़ाया था। इसके बाद मैंने खुद को बदलने का फैसला कर लिया जो आज तक जारी है।

jeniffer pamplona,kim kardashian,surgery

उनका कहना था कि इस घटना के बाद मेरा एक ही मकसद था कि किम कार्दशियन जैसा बट पाना। इसके लिए मैंने सर्जरी करवानी शुरू कर दी और आज मैंने किम जैसी बट बना ली है। जेनिफर का कहना है कि परफेक्ट बॉडी के लिए मुझे अगर आगे भी सर्जरी करवानी पड़ी तो मैं रेडी हूं।

jeniffer pamplona,kim kardashian,surgery

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com