जेम्स टॉबेक पर लगा 38 महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप

By: Priyanka Maheshwari Tue, 24 Oct 2017 09:56:35

जेम्स टॉबेक पर लगा 38 महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप

ऑस्कर के लिए नामांकित लेखक-निर्देशक जेम्स टॉबेक पर कम से कम 38 महिलाओं ने 1980 के दशक में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजेलिस टाइम्स की एक रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया कि कथित घटनाओं के समय इनमें से कुछ महिलाएं मनोरंजन उद्योग में काम की तलाश कर रही, जबकि बाकि के साथ टॉबेक ने खुद संपर्क किया था।

इन 38 महिलाओं में से 31 ने इस बारे में खुलकर बात की और विस्तार से उन घटनाओं की जानकारी दी, जब टॉबेक ने कथित रूप से अश्लील सुझाव दिए, जानबूझकर बातों का रुख यौन संबंधों की ओर मोड़ा, और उनके जिस्म के साथ तब तक खुद को रगड़ते रहे, जब तक कि वे अपनी पैंट या उन महिलाओं के जिस्म पर स्खलित न हो गए।

अभिनेत्री एडरीन लावैली ने 2008 में होटल के एक कक्ष में हुई घटना के बारे में बताया जब टॉबेक ने अपने अंग को उनकी टांगों पर रगड़ने की कोशिश की थी। लावैली ने कहा, "जिस तरीके से उन्होंने यह सब किया, वे जता रहे थे, मानो यहां इसी तरीके से काम मिलता है।"

जब वे पीछे हट गई तो वे खड़े होकर अपनी पैंट में ही स्खलित हो गए। लावैली कहती हैं, "मैं खुद को एक वेश्या की तरह महसूस कर रही थी, जो खुद को लेकर, मेरे माता-पिता को लेकर, मेरे दोस्तों को लेकर मेरे मन में घोर निराशा थी।"

हालांकि फिल्म समुदाय से बाहर टॉबेक कोई बहुत जाना-माना नाम नहीं है, लेकिन उन्हें 'टायसन', 'द गैंबलर' और 'द पिक-अप आर्टिस्ट' लिखने का श्रेय प्राप्त है।

टाइम्स की रिपोर्ट में जिन अन्य महिलाओं ने यह आरोप लगाए हैं, उनमें स्टार रिनाल्डी, लुइस पोस्ट, करेन स्केलेयर, अन्ना स्कॉट, इको डनोन और चांटल कौर्सिनो शामिल हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com