B'Day Spcl -इन बॉलीवुड हस्तियों के साथ चल चूका है जैकलीन का चक्कर

By: Ankur Sat, 11 Aug 2018 12:55:21

B'Day Spcl -इन बॉलीवुड हस्तियों के साथ चल चूका है जैकलीन का चक्कर

बॅालीवुड इंडस्ट्री की हसीन और मशहूर अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस आज पूरे देश को अपनी अदाओं का दीवाना बना चुकी हैं। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई फिल्में दी, जिसमें से कई फिल्मों ने तो बहुत अच्छा बिज़नेस किया हैं। बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को हमेशा अपने रिश्तों के लिए भी चर्चा में रहना पड़ा। जैकलीन का नाम कई स्टार्स के सतह जोड़ा गया था। आज उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर हम उन ख़ास लोगों से आपको रूवरू करवाना चाहते हैं जिनके साथ जैकलीन का नाम जोड़ा गया।

jacqueline fernandez,jacqueline fernandez and bollywood affairs,entertainment news ,बिन राशिद अल खलीफा, साजिद खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा , रणबीर,जैकलीन

* बिन राशिद अल खलीफा

जैकलीन करियर के शुरुआती दिनों में अरब देश बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट करती थीं। हसन से उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी लेकिन जब जैकलीन को फिल्म 'हाउसफुल' मिली तो उनका रिश्ता टूट गया।

jacqueline fernandez,jacqueline fernandez and bollywood affairs,entertainment news ,बिन राशिद अल खलीफा, साजिद खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा , रणबीर,जैकलीन

* साजिद खान

32 साल की जैकलीन की पहले ब्वॉयफ्रेंड प्रिंस से ब्रेकअप की वजह बॉलीवुड फिल्म मेकर साजिद खान(47) ने बढ़ीं नजदीकियां मानी जाती हैं। खलीफा के बाद जैकलीन का अफेयर खुद से 15 साल बड़े साजिद से रहा। 2009 में दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं। जैसा कि जैकलीन बॉलीवुड में बड़ी हीरोइन बनना चाहती थीं ऐसे में साजिद ने करियर सांवारने में उनका साथ दिया। इससे पहले कि शादी तक बात पहुंच पाती फरवरी 2013 में जैकलीन को साजिद के पजेसिव नेचर से परेशानी होने लगी। साजिद उनके रोल से लेकर कपड़े तक खुद सिलेक्ट करने लगे थे। इसी बिहेवियर से तंग आकर जैकलीन ने 2013 में साजिद से ब्रेकअप कर लिया।

jacqueline fernandez,jacqueline fernandez and bollywood affairs,entertainment news ,बिन राशिद अल खलीफा, साजिद खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा , रणबीर,जैकलीन

* सिद्धार्थ मल्होत्रा

जैकलीन का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा से भी जुड़ चुका है। फिल्म 'A Gentleman' की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां काफी सुर्खियों में रहीं। यहां तक कि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ के ब्रेकअप की वजह भी जैकलीन को ही माना जाता है। हालांकि इसपर दोनों में से किसी ने कभी खुलकर बात नहीं की।

jacqueline fernandez,jacqueline fernandez and bollywood affairs,entertainment news ,बिन राशिद अल खलीफा, साजिद खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा , रणबीर,जैकलीन

* रणबीर

इस फेहरिस्त में वैसे रणबीर कपूर भी शामिल होना चाहते हैं हालांकि जैकलीन ने उन्हें भाव नहीं दिए। दरअसल 2014 में आई 'रॉय' में रणबीर ने जैकलीन के साथ फिल्म स्क्रीन शेयर की थी। तब वे कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में थे। 2016 में कैटरीना से ब्रेकअप होने के बाद ऐसी खबरें आईं कि वे जैकलीन को अप्रोच कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com