पिता के साथ काम करने का अनुभव मजेदार रहा : श्रुति हासन

By: Priyanka Maheshwari Mon, 02 Oct 2017 09:37:28

पिता के साथ काम करने का अनुभव मजेदार रहा : श्रुति हासन

अपने पिता और अभिनेता कमल हासन के साथ पहली बार फिल्म 'शबाश कुंडू' में काम कर चुकीं अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि पिता के साथ काम करने का अनुभव मजेदार था और इससे उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिला।

श्रुति फेमिना स्टाइलिस्टा वेस्ट प्रतियोगिता की निर्णायक थीं।

उन्होंने शुक्रवार को कहा, "'शबाश कुंडू' में पापा (कमल हसन) के साथ काम करना मजेदार था क्योंकि मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला और यह यादगार अनुभव रहा।"

shruti haasan,kamal haasan,shabash kundu ,कमल हासन,शबाश कुंडू,श्रुति हासन

उन्होंने कहा, "जहां तक 'यारा' का सवाल है, हम इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह अब भी पोस्ट-प्रोडक्शन स्तर पर है। फिल्म की शूटिंग शानदार रही। मुझे आशा है कि लोग जल्द ही इसे देख पाएंगे।"

श्रुति को इससे पहले 'बहन होगी तेरी' में देखा जा चुका है। इस फिल्म के लिए उनके बढ़े वजन को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया, लेकिन अभिनेत्री को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उनका मानना है कि सोशल मीडिया लोगों से जुड़ने का एक अच्छा माध्यम है।

shruti haasan,kamal haasan,shabash kundu ,कमल हासन,शबाश कुंडू,श्रुति हासन

फेमिना स्टालिस्टा वेस्ट की निर्णायक बनने को लेकर श्रुति ने कहा कि उन्हें 'जज' शब्द पसंद नहीं है।

फिल्म 'शबाश कुंडू' में वीर दास, अनंत महादेवन, गुल पनाग और राम्या कृष्णन जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com