मैं गुस्सा नहीं होती हूं, मैं स्पष्ट तौर पर बोलती हूं : ऋचा चड्ढा

By: Priyanka Maheshwari Mon, 25 Sept 2017 12:40:56

मैं गुस्सा नहीं होती हूं, मैं स्पष्ट तौर पर बोलती हूं : ऋचा चड्ढा

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा इस बात को लेकर हैरान हैं कि लोग उन्हें गुस्से वाली क्यों समझते हैं। उनका कहना है कि वह स्पष्ट तौर पर अपनी बात कहने वालों में से हैं। अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म 'जिया और जिया' की शूटिंग के दौरान शनिवार को संवाददाताओं से यह बात कही।

richa chadda,richa chadda pics,richa chadda viral pics,bollywood,bollywood gossips ,ऋचा चड्ढा

यह पूछे जाने पर कि वह अक्सर मीडिया के साथ बहस क्यों करती हैं? इस पर ऋचा ने कहा, "मैं गुस्सा नहीं होती हूं, मैं स्पष्ट तौर पर बोलती हूं लेकिन मुझे लगता है मीडिया भी कुछ कम नहीं है।" उन्होंने कहा, "चूंकि, मैं स्पष्ट तौर पर बोलने वालों में से हूं, लोग अक्सर समझ लेते हैं कि मैं गुस्से वाली हूं।

richa chadda,richa chadda pics,richa chadda viral pics,bollywood,bollywood gossips ,ऋचा चड्ढा

खासतौर पर 'फुकरे' में बेबाकी से बोलने वाली भोली पंजाबन की भूमिका निभाने के कारण मेरी यह छवि बनी है। लोग किसी भी कलाकार की कोई खास छवि बना लेते हैं, लेकिन मैं वैसी नहीं हूं।"

richa chadda,richa chadda pics,richa chadda viral pics,bollywood,bollywood gossips ,ऋचा चड्ढा

अपनी बात स्पष्ट करते हुए ऋचा ने कहा, "मुझे लगता है कि कोई अपनी छवि खुद नहीं बनाता। यह मेरी समस्या नहीं है कि लोग मुझे 'मसान' जैसी फिल्मों के लिए याद नहीं करते, बल्कि 'फुकरे' जैसी फिल्म के लिए याद करते हैं।" उन्होंने कहा, "अगर वे (दर्शक) मुझे अन्य भूमिकाओं में याद रखना नहीं चाहते तो इस बारे में, मैं कुछ नहीं कर सकती।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com