इस स्टार के साथ काम करके खुद को भाग्यशाली समझ रही है हुमा कुरैशी

By: Priyanka Maheshwari Sun, 01 Oct 2017 11:28:37

इस स्टार के साथ काम करके खुद को भाग्यशाली समझ रही है हुमा कुरैशी

अभिनेता रजनीकांत के साथ उनकी आगामी तमिल फिल्म 'काला' में नजर आने जा रहीं अभिनेत्री हुमा कुरैशी अनुभवी अभिनेता के साथ काम का अवसर पाने से खुद को भाग्यशाली और धन्य महसूस कर रही हैं। हुमा ने शुक्रवार को लारा दत्ता के साथ 'मिस दिवा 2017' की खास शूटिंग के दौरान कहा, "मैं उनके साथ काम कर खुद को भाग्यशाली और धन्य महसूस कर रही हूं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी और यह हमारा अंतिम शेड्यूल है, इसलिए हम सभी अपना सवश्रेष्ठ काम करने की कोशिश कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "काला एक खूबसूरत पटकथा है। जब मैंने यह पढ़ी तो मैं फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तुरंत तैयार हो गई और रजनीकांत सर के साथ काम करना सपना पूरा होने जैसा था।"

huma qureshi,rajinikanth,kaala,blessed,tamil film ,रजनीकांत,हुमा कुरैशी,तमिल फिल्म काला

काम और व्यस्त शेड्यूल के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा कि वह 'फिल्म के लिए 24 घंटे में 48 घंटे का काम करने जा रही हैं।'

पा.रंजीत द्वारा निर्देशित फिल्म रजनीकांत के दामाद व अभिनेता धनुष के प्रोडक्शन बैनर वुंडरबार फिल्म्स के तहत बनी है।

'काला' अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com