‘एवेंसर्ज : एंडगेम’ के बाद मार्वल की अगली पेशकश ‘स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम’, पोस्टर जारी

By: Geeta Wed, 27 Mar 2019 5:28:31

‘एवेंसर्ज : एंडगेम’ के बाद मार्वल की अगली पेशकश ‘स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम’, पोस्टर जारी

आगामी 26 अप्रैल को मार्वल स्टूडियो अपनी फिल्म ‘एवेंजर्स : एंडगेम’ के जरिये पूरे विश्व सिनेमा में तहलका मचाने की तैयारी में हैं। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह हॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित होगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज नजर आ रहा है उसे देखते हुए तो ऐसा ही महसूस हो रहा है। मार्वल स्टूडियो की इस फिल्म की सफलता का नशा अभी दर्शकों के जेहन से उतरा भी नहीं होगा कि मार्वल अपनी एक और सुपर हीरो फिल्म से दर्शकों को अपने दीवाना बनाने की तैयारी कर रहा है। ‘एवेंजर्स : एंडगेम’ के बाद उसकी एक और सुपर हीरो फिल्म ‘स्पाइडर मैन’ का प्रदर्शन होगा।

tom holland,spider-man far from home,spider-man far from home poster,peter parker,marvel studios,jon watts,instagram,hollywood,hollywood news ,एवेंजर्स : एंडगेम,स्पाइडर मैन,स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम,स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम पोस्टर,हॉलीवुड

मार्वल स्टूडियोज की अपकमिंग फिल्म ‘स्पाइडर मैन : फार फ्रॉम होम’ के मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म के तीन नए पोस्टर शेयर किए। यह 5 जुलाई को भारत में इंगलिश, हिन्दी, तमिल और तेलुगू चार भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म को जॉन वॉट्स ने निर्देशित किया है। इसमें पीटर पार्कर उर्फ स्पाइडर मैन का रोल टॉम हॉलैंड निभाते नजर आएंगे, जिन्होंने ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ में भी यही किरदार निभाया था।

tom holland,spider-man far from home,spider-man far from home poster,peter parker,marvel studios,jon watts,instagram,hollywood,hollywood news ,एवेंजर्स : एंडगेम,स्पाइडर मैन,स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम,स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम पोस्टर,हॉलीवुड

हालांकि इस फिल्म को लेकर भारतीय बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों का अनुमान है कि यह उतनी कामयाब नहीं होगी जितनी की ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ होगी। मार्वल की पिछली स्पाइडरमैन फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार किया है। विशेष रूप से यह फिल्म बच्चों को बहुत पसन्द आती है, जिसके चलते इसे हर बार जुलाई माह में ही प्रदर्शित किया जाता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com