किम करदाशियां का बड़ा खुलासा -जब डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे फोन किया, मैं NUDE थी

By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 Aug 2018 12:31:33

किम करदाशियां का बड़ा खुलासा -जब डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे फोन किया, मैं NUDE थी

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से रिएलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने मुलाकात की। इस मुलाकात में ट्रंप ने करदाशियां की सिफारिश के बाद उम्रकैद की सजा काट रही 63 वर्षीय महिला कैदी एलिस मैरी जॉनसन की बाकि की सजा माफ कर दी है।

hollywood,kim kardashian,donald trump,america ,अमेरिका,हॉलीवुड,डोनाल्ड ट्रंप,किम करदाशियां

इस मुलाकात के बारे में किम ने एक टीवी शो के दौरान इससे जुड़ा एक खुलासा करते हुए बताया कि जब मीटिंग के लिए उन्हें डोनाल्ड ट्रंप का फोन आया था तब वो नग्न अवस्था में थीं। उन्होंने बताया कि एक फोटोशूट के चलते वो नग्न अवस्था में थीं और जैसे ही उनका फोन बजा तो उन्होंने पाया कि उन्हें डोनाल्ड ट्रंप का कॉल आ रहा है और वो झट से तैयार होकर मुलाक़ात के लिए निकल पड़ीं।

hollywood,kim kardashian,donald trump,america ,अमेरिका,हॉलीवुड,डोनाल्ड ट्रंप,किम करदाशियां

बता दें एलिस मैरी जॉनसन को गैर हिंसक नशीली दवाओं के अपराध के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। जिसमें से वो करीब 22 साल की सजा काट चुकी हैं। अल्बामा में टीवी पर प्रसारित फुटेज में रिहाई के बाद जॉनसन खुशी से झूमते हुए एक वैन की ओर दौड़ती दिखाई दी। जहां उसके परिवार के सदस्य हाथों में गुलदस्ते लिए स्वागत में खड़े थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com