मात्र 3 दिन में तोड़े बॉक्स ऑफिस के सारें रिकॉर्ड इस फिल्म ने, जाने कमाई

By: Priyanka Maheshwari Wed, 13 Sept 2017 1:55:30

मात्र 3 दिन में तोड़े बॉक्स ऑफिस के सारें रिकॉर्ड इस फिल्म ने, जाने कमाई

पिछले हफ्ते सिनेमा हॉल में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसने महज 3 दिन में 1100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। बाहुबली 2 ने 1800 करोड़ तथा दंगल ने 2000 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दरअसल यहां बात हो रही है हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'इट' की. पॉपुलर हॉरर राइटर स्टीफन किंग की नॉवेल पर आधारित इस फिल्म का महज 3 दिन का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1150 करोड़ रुपए हो चुका है। इसे हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्म माना जा रहा है. यही वजह है जो दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए इतनी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।

इस फिल्म को भारतीय दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं। यह दो पार्ट्स में बनी है। जिसका सेकंड पार्ट 2019 में रिलीज होगा। इसकी कहानी में एक भूतिया जोकर शहर के बच्चों को डराकर उन्हें मारता रहता है। ये भूत केवल बच्चों को दिखाई देता है। ऐसे में ये बच्चे कैसे इस जोकर से लड़ते है यही है फिल्म की कहानी।

hollywood.horror movie,horror movie it,it box office collection

फिल्म की इसी खूबी के चलते दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म की कामयाबी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्म ‘दंगल’ को 2000 करोड़ की कमाई के आंकड़े तक पहुंचने में महीनों लग गए थे जबकि इस फिल्म महज 3 दिन में 1150 करोड़ की कमाई कर ली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com