PICS :हेट स्टोरी सीरीज में नया चेहरा आएगा नज़र
By: Priyanka Maheshwari Mon, 28 Aug 2017 6:33:18
फिल्ममेकर विशाल पांड्या जल्द ही 'हेट स्टोरी' सीरीज की अगली फिल्म लाने की तैयारी में हैं। यह फ्रेंचाइजी संस्पेंस और फीमेल लीड की बोल्डनेस के लिए मशहूर हैं। हेट स्टोरी 2' में सुरवीन चावला और 'हेट स्टोरी 3' में डेजी शाह और जरीन खान नजर आ चुकी हैं, लेकिन इस सीरीज में एक नये चेहरे को लॉन्च किया जा रहा है।
खबरें हैं कि इस बार इस फिल्म में पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस इहाना ढिल्लो नजर आ सकती हैं। इहाना ने साल 2009 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे डैडी कूल मुंडे फूल' और 'टाइगर' जैसी पंजाबी फ़िल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। वे कई टीवी एड में भी नजर आ चुकी हैं।
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi