गोलमाल अगेन की टीम पहुँची हैदराबाद, किया फिल्म का टाइटल सांग शूट

By: Kratika Wed, 09 Aug 2017 4:37:57

गोलमाल अगेन की टीम पहुँची हैदराबाद, किया फिल्म का टाइटल सांग शूट

रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की टीम पिछले दिनों हैदराबाद में थी। पूरी टीम की हैदराबाद जाने की खास वजह यह थी की उन्हें वह फिल्म का टाइटल सांग शूट करना था। अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपदे, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, तब्बू और डायरेक्टर रोहित शेट्टी सभी हैदराबाद में थे। इस गाने को बृजेश शांडिल्य ने गाया है और एस. तमन ने कंपोज किया और कुमार ने इसके बोल लिखे हैं।

हमेशा की तरह रोहित शेट्टी ने इस गाने में भी भव्यता का प्रदर्शन किया है। पूरा माहौल किसी उत्सव जैसा है, फिल्म की पूरी कास्ट के साथ ही 1,000 से ज्यादा डांसर मौजूद हैं। इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।

golman returns,rohit shetty,ajay devgan,parineeti chopra,arshad varshi,tusshar kapoor,bollywood news in hindi,bollywood news,bollywood gossips,entertainment,entertainment news in hindi

रोहित के गानों में रंग और लाइव सेट होते हैं और फिर इस फिल्म के रिलीज होने का समय भी फेस्टिवल सीजन है.फिल्म दीवाली पर अक्तूबर में रिलीज होगी। रोहित शेट्टी इससे पहले गोलमाल सीरीज के तीन पार्ट बना चुके हैं और सभी पार्ट हिट रहे थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com