गोलमाल अगेन : तीन दिन में 100 करोड

By: Priyanka Maheshwari Sun, 22 Oct 2017 1:58:52

गोलमाल अगेन : तीन दिन में 100 करोड

20 अक्टूबर को प्रदर्शित हुई रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' अपने प्रस्तुतीकरण और मनोरंजन के कारण बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल कर रही है। दो दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड का कारोबार करके स्वयं को इस वर्ष की सबसे सफलतम फिल्म साबित कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म रविवार को 100 करोड का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

शुक्रवार को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग ली। 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने पहले दिन 34 करोड का कारोबार किया, जो इस वर्ष की सबसे बड़ी ओपनिंग है। इससे पहले 25 जनवरी का प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' ने बड़ी ओपनिंग की थी। हालांकि डब फिल्म 'बाहुबली-2' ने पहले दिन हिन्दी भाषी क्षेत्रों में 50 करोड की ओपनिंग लेकर एक रिकॉर्ड बनाया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com