गोलमाल अगेन सुपर हिट, लागत के साथ मुनाफा बाहर, कमाई 156 करोड़
By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Oct 2017 3:56:54
20 अक्टूबर को प्रदर्शित हुई रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' अपने प्रस्तुतीकरण और मनोरंजन के कारण बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल कर रही है। वैश्विक स्तर पर इस फिल्म ने अपने प्रदर्शन के चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 156 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इसमें भारतीय बाजार से कमाये 115 करोड रुपये भी शामिल हैं। 'गोलमाल अगेन' इस वर्ष की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिन्दी फिल्म बन गई है। इससे पहले इस वर्ष की सबसे सफलतम फिल्म शाहरुख खान की 'रईस' रही थी, जिसने 139 करोड का कारोबार किया था।
गोलमाल अगेन ने प्रदर्शन के तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड से ज्यादा का कारोबार करके स्वयं को इस वर्ष की सबसे सफलतम फिल्म साबित कर दिया। गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग ली। 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने पहले दिन 34 करोड का कारोबार किया, जो इस वर्ष की सबसे बड़ी ओपनिंग रही। इससे पहले 25 जनवरी का प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' ने बड़ी ओपनिंग की थी।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाशीष सरकार ने कहा, "हम 'गोलमाल अगेन' को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि हम इस फ्रेंचाइजी और कई अन्य परियोजनाओं के साथ और कई मील के पत्थर दे पाएंगे, जिन पर हम दुनियाभर के दर्शकों के मनोरंजन के लिए रोहित शेट्टी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"
फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और तब्बू जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा मंगलमूर्ति फिल्म्स और रोहित शेट्टी की सहभागिता में प्रस्तुत की गई है।