'गोलमाल अगेन' हिट, 'सीक्रेट सुपरस्टार' पर लगा सवालिया निशान
By: Priyanka Maheshwari Tue, 24 Oct 2017 07:29:47
दीपावली के मौके पर प्रदर्शित हुई रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' बॉक्स आ पर परसे सन्नाटे को तोडऩे में कामयाब हुई है। इस फिल्म ने तीन दिन में 100 करोड का कारोबार करके बॉक्स ऑफिस को एक बार फिर से आशान्वित कर दिया है। वहीं दूसरी ओर आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने धीमी शुरूआत करते हुए 35 करोड का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म की सफलता पूरी तरह से माउथ पब्लिसिटी पर टिकी है। गुरुवार से रविवार तक चार दिनों में इसने इस आंकडे को पाया है लेकिन आगे का सफर मुश्किल नजर आ रहा है। 50 करोड की लागत से बनी इस फिल्म को सफलता के लिए कम से कम 75 करोड का कारोबार करना होगा, तभी यह सफल फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो पाएगी, जिसकी उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है।
सोमवार को पांचवें दिन इसके कारोबार में काफी गिरावट नजर आई है। वहीं दूसरी ओर पिछले तीन से धमाल मचा रही गोलमाल अगेन के कारोबार में भी गिरावट देखी गई। हालांकि गोलमाल अगेन की गिरावट सीक्रेट सुपरस्टार के मुकाबले कम रही है। उम्मीद की जा रही है कि सितारों से भरी यह फिल्म अपने पहले सप्ताह में लगभग 140 करोड और सीक्रेट सुपरस्टार सम्भवत: 50 करोड के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी।
आगामी सप्ताह वैसे भी किसी बड़े निर्माता निर्देशक अभिनेता की फिल्म नहीं है, जिसका फायदा इन दोनों फिल्मों को मिलेगा। 75 करोड की लागत से बनी रोहित शेट्टी की फिल्म मुनाफे का सौदा है, क्योंकि इसे रिलायंस ने वितरित किया है, वहीं दूसरी ओर आमिर खान निर्मित और जी स्टूडियो प्रस्तुत 'सीक्रेट सुपरस्टार' को क्षेत्रीय वितरकों के द्वारा प्रदर्शित किया है, जिसके चलते इस फिल्म के मुनाफे की उम्मीद कम नजर आती है। अब देखने वाली बात यह है कि इन दोनों फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कुल कितना कारोबार होता है।