VIDEO लड़ाई का यह अनोखा तरीका, हँसते हँसते कर देगा लोट-पोट...
By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 Sept 2017 4:35:49
विडियो में सफाई को लेकर दो औरतो की अनौखी लड़ाई दिखाई जा रही है शुरुवाती लड़ाई में महिला झाडुओ से एक दुसरे पर कचरा डाल रही है अचानक उन्होंने लड़ाई का अनोखा तरीका खोज निकला घर के बाहर नालियों में पड़े कीचड़ को एक दुसरे के घर में डालने लग गयी। मजे की बात तो यह है इन्होने स्वच्छ भारत अभियान का मतलब गलत समझ लिया है इन्होने बाहर नालिया साफ़ करते हुए कचरा अपने घरो में डाल लिया। काश मोदी जी भी देखे स्वच्छ भारत अभियान की नई तकनीक।
भले जो कुछ भी हुआ हो दोनों महिलाओ की इन हरकतों ने हमे तो बहुत हँसाया है अगर आप भी हँसते हँसते लोट-पोट होना चाहते है तो जरुर देखो ये विडियो।
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi