इन 6 नामी सुपरस्टार्स के भाई - बहन हैं सुपर फ्लॉप
By: Kratika Mon, 10 July 2017 4:54:16
बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर एक अलग ही मक़ाम बना लिया लेकिन बड़ा नाम बना लेने के बावजूद इनके भाई-बहन ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कोशिश तो की पर पांव नहीं जमा पाए। ये लोग जैसे आये थे उतने ही जल्दी लाइम लाइट से दूर हो गए। कई तो इनमे ऐसे भी है जिनके नाम तो लोगो को याद नहीं रहे।
आइये जानते हैं इनके बारे में :
फैज़ल खान
फैज़ल खान
फैज़ल खान , मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान के भाई हैं। एक और जहाँ आमिर बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं वही फैज़ल ने आमिर के साथ ` मेला ` फिल्म की जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं हैं।
राहुल खन्ना
राहुल खन्ना
राहुल खन्ना, अक्षय खन्ना के भाई और विनोद खन्ना के बेटे हैं। राहुल ने 1998 में आयी फिल्म ` EARTH ` के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का अवार्ड भी जीता था लेकिन इसके बाद उनको कोई ख़ास नाम नहीं मिला।
सिम्पल खन्ना
सिम्पल खन्ना
डिंपल खन्ना की बहन सिंपल खन्ना ने अपना करियर संवारने की भरपूर कोशिश की पर सफल नही हो पायी। बाद में ये कॉस्ट्यूम डिज़ाइन में अपना काम करने लगी। साल 2009 में इनके कैंसर के। कारण मौत हो गयी।
उदय चोपड़ा
उदय चोपड़ा
उदय चोपड़ा मशहूर फिल्म निर्देशक आदित्य चोपड़ा के भाई और यश चोपड़ा के बेटे हैं। उदय ने धूम सिरीज़ वाली फिल्मों सहित कई और फिल्मों में अभिनय किया है पर दर्शकों के बीच जगह नहीं बना पाए।
शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता ने यशराज कैम्प की फिल्म मोहबत्तें सहित कई फिल्मों में काम किया। शमिता अपनी बहन शिल्पा कई जैसा मक़ाम नहीं बना पायी।
तनीषा मुखर्जी
तनीषा मुखर्जी
तनीषा मुखर्जी, काजोल की बहन हैं। तनीषा ने ` नील एंड निक्की ` `शशशशश ..... ` जैसी कई फिल्मों में काम किया पर कोई जगह नही बना पायी। तनीषा अभी अजय देवगन के पप्रोडक्शन को संभालती हैं।