कल ही रिलीज होगी 'इंदु सरकार' सारे विवाद हुए खत्म
By: Priyanka Maheshwari Thu, 27 July 2017 2:45:45
सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को फिल्मकार मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया और यह फिल्म अब कल (28 जुलाई) को ही रिलीज होने वाली है। फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है।
बुधवार को प्रिया सिंह पॉल (याचिका) के वकील ने मामले पर जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि फिल्म में अपमानजनक तथ्य हैं, उन्हें हटाया जाना चाहिए। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है इसलिए इस पर रोक लगाई जाए। इस पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा, "फिल्म कानून के मापदंडों के भीतर एक कलात्मक अभिव्यक्ति है।" फिल्म के निर्माता ने ये डिस्क्लेमर दिया है कि फिल्म की कथावस्तु और किरदार का किसी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है। फिल्म की कहानी काल्पनिक है।
याचिका ने कांग्रेस नेता संजय गांधी की जैविक बेटी होने का दावा किया है।