बेड में फेवरेट पोजीशन? शाहिद कपूर झिझके लेकिन पत्नी मीरा ने दिया बिंदास जवाब

By: Priyanka Maheshwari Wed, 21 Mar 2018 3:28:36

बेड में फेवरेट पोजीशन? शाहिद कपूर झिझके लेकिन पत्नी मीरा ने दिया बिंदास जवाब

नेहा धूपिया के टॉक शो 'BFFs With Vogue' में पहुंचे शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, जिन्होंने लव-लाइफ से जुड़ी कई बातें खुलकर यहां शेयर कीं। दोनों ने नेहा धूपिया के इस टॉक शो में कई सीक्रेट भी शेयर किए। इस टॉक शो में जहां शाहिद कपूर ने प्यार में धोखा खाने की बात को स्वीकार किया वहीं मीरा ने उन्हें 'बोर' तक कह डाला। नेहा धूपिया ने शो के एक सेगमेंट ‘स्कैरी स्पाइस’ में जब मीरा से पूछा कि उनका फेवरेट पोजीशन क्या है तो शाहिद संकोच करने लगे जबकि मीरा ने बिंदास जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है इन्हें कंट्रोल करना अच्छा लगता है। ये मुझे हमेशा कहते रहते हैं कि मुझे क्या करना है”।

जब नेहा ने उनसे यह सवाल किया कि बॉलिवुड के किस सिलेब्रिटी को नए स्टाइलिस्ट की जरूरत है तो मीरा ने विद्या बालन का नाम लिया। जब मीरा से यह पूछा गया कि बॉलिवुड पार्टी में सबसे बोरिंग सेलिब्रिटी कौन है तो उन्होंने झट से शाहिद का नाम लिया। हालांकि, बाद में वह यह कहना भी नहीं भूलीं कि वह मजाक कर रही थीं।

shahid kapoor,bollywood,Mira Rajput,bffs with vogue,neha dhupia ,बॉलीवुड,शाहिद कपूर,मीरा राजपूत,नेहा धूपिया

टॉक शो में शाहिद से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें किसी ने धोखा दिया है तो उनकी पत्नी मीरा ने इस सवाल को पलट दिया और पूछा कि कितने लोगों ने उन्हें धोखा दिया है? इसपर शाहिद ने कहा कि एक के बारे में तो उन्हें पता है कि उन्हें धोखा दिया गया है, लेकिन दूसरे के बारे में वह नहीं कह सकते हैं। इनके बीच हुई यह बातचीत आप कलर्स इन्फिनिटी पर शनिवार रात 8 बजे देख सकते हैं, जहां ये और भी कई मजेदार बातचीत शेयर करते दिखेंगे। शाहिद इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com