ऐश की फेक फोटो हुई इंटरनेट पर वायरल
By: Kratika Wed, 30 Aug 2017 8:15:07
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर में ऐश के बाल नहीं है। ऐश्वर्या के की इस बिना बाल की तस्वीर के संग ये संदेश भी फैलाया जा रहा है कि ऐश्वर्या ने अपने बाल तिरुमलई के मंदिर में दान कर दिए है।
भगवा रंग का गमछा ओढ़े इस फोटो में ऐश्वर्या आस्था में सराबोर दिखाई दे रही है। जब इस खबर का सच सामने आया तो पता चला ये फोटो फर्जी है। इस फोटो को ऐश्वर्या की ओरिजिनल फोटो को एडिट कर के बनाया गया है। इससे पहले भी ऐश्वर्या से जुड़ी दूसरी अफवाहे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है।
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi