पिछले 10 महीनों से कोमा में हैं ‘खिलाड़ी 420’ का डायरेक्टर नीरज वोरा

By: Priyanka Maheshwari Tue, 29 Aug 2017 3:07:22

पिछले 10 महीनों से कोमा में हैं ‘खिलाड़ी 420’ का डायरेक्टर नीरज वोरा

एक्टर और फिल्म निर्माता नीरज वोरा जिन्होंने बादशाह और मन जैसी फिल्मों में काम किया है और हेरी फेरी, चाची 420 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, वो पिछले 10 महीनों से कोमा में हैं। उनके कोमा में होने की वजह हार्ट अटैक है जिसके बाद उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया। यह घटना पिछले साल 19 अक्टूबर 2016 को हुई थी। एम्स हॉस्पिटल में उनको रखा गया था, जहां एम्स में काफी लंबे समय से नीरज वोरा कोमा में हैं।

निर्माता फिरोज नादियाडवाला के जुहू की बरकत विला में वोरा को हॉस्पिटल से लेकर यहां रखा गया है। 11 मार्च से नादियाडवाला के घर के एक रूम को आईसीयू में तबदील किया गया है। कंपनी, पुकार, रंगीला, सत्या, बादशाह, मन जैसी फिल्मों में 90 के दशक में अनेक फिल्मों में नीरज वोरा ने काम किया था। अकेले हम अकेले तुम, रंगीला, चोरी चोरी – चुपके चुपके, जोश, बादशाह, हेराफेरी, आवारा पागल दीवाना जैसी अनेक फिल्मों में स्क्रिप्ट भी लिखी है और फिर हेरा फेरी, खिलाड़ी 420 जैसी फिल्मों में निर्देशन भी किया है।

वोरा की देखरेख के लिए 24 घंटे के लिए नर्स, वॉर्डबाय रखा गया है। फिजिओथेरपिस्ट, न्युरोसर्जन, अॅक्युपंक्चर थेरपिस्ट और जनरल फिजीशियन हर हफ्ते इलाज के लिए आते हैं। वोरा की स्थिती में थोड़ा सुधार है, उनके जल्द ही ठीक होने की आस सभी ने लगा रखी है। नीरज वोरा की पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो चुका है। नीरज वोरा को अपनी कोई औलाद नहीं है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com