'हीमैन' धर्मेंद्र ने की ट्विटर पर एंट्री, ट्विटर ने दिल खोल कर किया स्‍वागत

By: Priyanka Maheshwari Fri, 18 Aug 2017 2:14:42

'हीमैन' धर्मेंद्र ने की ट्विटर पर एंट्री, ट्विटर ने दिल खोल कर किया स्‍वागत

इन दिनों बॉलीवुड के कई सितारे सोशल मीडिया पर हैं और सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल वह जमकर अपने फैन्‍स से कनेक्‍शन बनाने में कर रहे हैं। ऐसे में अब मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र ने भी सोशल मीडिया साइट टि्वटर पर अपनी नई पारी की शुरुआत की है। धर्मेंद्र की इस शानदार एंट्री पर ट्विटर ने उनका दिल खोलकर स्‍वागत किया है।

धर्मेंद्र ने एंट्री के बाद जहां धर्मेंद्र को अभी तक 6000 से ज्‍यादा लोग सोशल मीडिया पर फोलो कर रहे हैं तो वहीं अभी तक वह खुद सिर्फ अपने दोनों बेटों सनी देओल, बॉबी देओल और पोते करण देओल को ही फॉलो कर रहे हैं. धर्मेंद्र की इस एंट्री पर उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा, अभिषेक बच्‍चन, रितेश देखमुख जैसे कई सितारों ने उनका स्‍वागत किया है. ‘शोले’ के वीरू ने टि्वटर पर कल फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' के सेट की दो तस्वीरें साझा की हैं. धर्मेंद्र ने इन्‍हें साझा करते हुए लिखा है, 'आप सभी के प्‍यार ने मुझे आपके और नजदीक आने के लिए प्रेरित किया है... इसलिए मैं यमला पगला दीवाना के सेट से तस्‍वीरें साझा कर रहा हूं।'

dharmendra,bobby deol,sunny deol,abhishek bachchan,riteish deshmukh,twitter,bollywood,bollywood news in hindi,entertainment,entertainment news in hindi

वहीं सनी देओल ने पापा की ट्विटर पर एंट्री को सेलीब्रेट करते हुए लिखा, 'आखिरकार मैं और बॉबी पापा को यहां लाने में सफल हुए. स्‍वागत है पापा.' तो वहीं बॉबी देओल ने लिखा, 'आखिरकार मेरे हीरो यहां आ ही गए... स्‍वागत है पापा.'

अभिषेक बच्‍चन ने भी धर्मेंद्र का सोशल मीडिया पर स्‍वागत किया है. जूनियर बच्‍चन ने लिखा, 'दोस्‍तों, वन ऐंड ओनली धर्मेंद्र जी का ट्विटर पर स्‍वागत करें.'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com