महिलाओ के लिए ये क्या कह दिया, कुमार विश्वाश के साथ कपिल भी फसे
By: Sandeep Gupta Wed, 05 July 2017 11:54:06
1 जुलाई को कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर लोकप्रिय शायर डॉक्टर राहत इंदौरी, कवि डॉक्टर कुमार विश्वास और और शायरा शबीना अदीब पहुंचे। शो में ऐसा कुछ हुआ की एकबार फिर कपिल मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। शो में पहुंचे आप पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने महिलाओं पर एक विवादस्पद टिप्पणी की थी जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शो टीवी पर प्रसारित हो चूका है।
दिल्ली के डाबरी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई इस शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि शो के दौरान कुमार विश्वास ने महिलाओं पर अपमानजनक और अभ्रद टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस समय चुनाव होता है आप अपनी कालोनी यानि अपनी जगह से चुनाव लड़ो तो बड़ी दिक्कत हो जाती है, मतलब जिस लड़की से आप का अफेयर चला हो उसके पति को भी जीजा जी कहना पड़ता है, जीजा जी वोट दे देना सामान तो आप ले ही गए हैं.