इन सेलेब्स ने कैंसर को हराकर जीती जिंदगी की जंग

By: Kratika Tue, 04 July 2017 2:58:38

इन सेलेब्स ने कैंसर को हराकर जीती जिंदगी की जंग

कैंसर नाम सुनते ही आदमी की रूह कांप जाती है। हर कोई नहीं चाहता उसे ये बीमारी लगे, हालांकि कैंसर लाइलाज़ नहीं है पर अगर बड़े स्तर तक पहुंच जाये तो जानलेवा हो जाता है। इन सबमेंकुछ सेलेब्स भी हैं जो इस गंभीर बीमारी की चपेट में आगए। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी बल्कि इसको बीमारी से लादकर जिंदगी की जंग जीती और इक मिशाल पेश की। जानिए इन सेलेब्स के बारे में :

मुमताज़

cancer patients,yuvraj singh,mumtaz,anurag basu,lisa re,celebs who fought with cancer,brave celebrities,manisha koirala

गुज़रे ज़माने की मशहूर अदाकारा मुमताज़ को भी 54 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर का पता लगा। लेकिन अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर इन्होंने इस पर काबू पा लिया। मुमताज़ कैंसर संघर्ष पर बनी documentry में भी अपनी कहानी बता चुकी हैं।

अनुराग बासु

cancer patients,yuvraj singh,mumtaz,anurag basu,lisa re,celebs who fought with cancer,brave celebrities,manisha koirala

" बर्फी " के इस क्षमतावन निर्देशक ने भी अपने शुरुआती करियर में ही कैंसर का सामना कर लिया। साल 2004 में फिल्म " तुमसा नहीं देखा " के दौरान बीमारी का पता लगा। इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिख डाली।

लीसा रे

cancer patients,yuvraj singh,mumtaz,anurag basu,lisa re,celebs who fought with cancer,brave celebrities,manisha koirala

खूबसूरत लिसा रे ने 2009 में एक टीवी कॉमर्शिअल विज्ञापन जगत में कदम रखा। कैंसर के दौरान ये मीडिया से दूर रही और इस बीमारी के इलाज़ के बाद ही अपनी कहानी मीडिया में बताई। ये कई कैंसर जागरूकता कार्यक्रम चला रही है और लोगो को जागरूक कर रही है।

मनीषा कोइराला

cancer patients,yuvraj singh,mumtaz,anurag basu,lisa re,celebs who fought with cancer,brave celebrities,manisha koirala

नेपाली मूल की इस बॉलीवुड अभिनेत्री को भी कैंसर से झूझना पड़ा। 42 की उम्र में इनको कैंसर का पता चला। बाद में इन्होंने न्यूयार्क जाकर अपना इलाज़ करवाया और अभी स्वस्थ जीवन बिता रही है।

युवराज सिंह

cancer patients,yuvraj singh,mumtaz,anurag basu,lisa re,celebs who fought with cancer,brave celebrities,manisha koirala

युवराज को 2011 वर्ल्ड कप के दौरान आपने खाँसते और खून की उल्टियां करते देखा होगा। लेकिन इस भारतीय क्रिकेटर ने हौसला दिखाते हुए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दे दी। अपने कैंसर के अनुभवो पर इन्होंने एक किताब भी लिखी ` the test of my life ` .

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com