इन सेलेब्स ने कैंसर को हराकर जीती जिंदगी की जंग
By: Kratika Tue, 04 July 2017 2:58:38
कैंसर नाम सुनते ही आदमी की रूह कांप जाती है। हर कोई नहीं चाहता उसे ये बीमारी लगे, हालांकि कैंसर लाइलाज़ नहीं है पर अगर बड़े स्तर तक पहुंच जाये तो जानलेवा हो जाता है। इन सबमेंकुछ सेलेब्स भी हैं जो इस गंभीर बीमारी की चपेट में आगए। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी बल्कि इसको बीमारी से लादकर जिंदगी की जंग जीती और इक मिशाल पेश की। जानिए इन सेलेब्स के बारे में :
मुमताज़
गुज़रे ज़माने की मशहूर अदाकारा मुमताज़ को भी 54 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर का पता लगा। लेकिन अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर इन्होंने इस पर काबू पा लिया। मुमताज़ कैंसर संघर्ष पर बनी documentry में भी अपनी कहानी बता चुकी हैं।
अनुराग बासु
" बर्फी " के इस क्षमतावन निर्देशक ने भी अपने शुरुआती करियर में ही कैंसर का सामना कर लिया। साल 2004 में फिल्म " तुमसा नहीं देखा " के दौरान बीमारी का पता लगा। इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिख डाली।
लीसा रे
खूबसूरत लिसा रे ने 2009 में एक टीवी कॉमर्शिअल विज्ञापन जगत में कदम रखा। कैंसर के दौरान ये मीडिया से दूर रही और इस बीमारी के इलाज़ के बाद ही अपनी कहानी मीडिया में बताई। ये कई कैंसर जागरूकता कार्यक्रम चला रही है और लोगो को जागरूक कर रही है।
मनीषा कोइराला
नेपाली मूल की इस बॉलीवुड अभिनेत्री को भी कैंसर से झूझना पड़ा। 42 की उम्र में इनको कैंसर का पता चला। बाद में इन्होंने न्यूयार्क जाकर अपना इलाज़ करवाया और अभी स्वस्थ जीवन बिता रही है।
युवराज सिंह
युवराज को 2011 वर्ल्ड कप के दौरान आपने खाँसते और खून की उल्टियां करते देखा होगा। लेकिन इस भारतीय क्रिकेटर ने हौसला दिखाते हुए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दे दी। अपने कैंसर के अनुभवो पर इन्होंने एक किताब भी लिखी ` the test of my life ` .