33 करोड़ देवी देवताओं के बावजूद इन 6 इंसानो को बनाया गया भगवान

By: Kratika Thu, 02 Nov 2017 2:59:24

33 करोड़ देवी देवताओं के बावजूद इन 6 इंसानो को बनाया गया भगवान

भारत में एक चीज है जो बहुत ज्यादा चलती है, वो है 'धर्म। हम हर चीज को 'धर्म' से जोड़ देते हैं। चाहे क्रिकेट का मैच हो या दीवाली के पटाखे। हमारे 'धर्म' के प्रति आकर्षण को समझते हुए ईश्वर ने हमें पूजने के लिए 33 करोड़ देवी देवता दिए हैं, मगर अब लगता है हमारे लिए 33 करोड़ भगवान भी कम पड़ गए हैं। शायद इसलिए इंसान ने अब पॉलिटिशियन्स, एक्टर्स और क्रिकेटर्स के मंदिर बनवा दिए और उन्हें पूजना शुरू कर दिया है।

celebrity temples in india,temple of celebrities,rajnikath,narendra modi,sonia gandhi,mahatma gandhi,amitabh bacchan,sachin tendulkar

#महात्मा गाँधी

महात्मा गाँधी ने देश की आजादी में एक अहम भूमिका निभाई इसिलए लोगो ने सम्बलपुर, उड़ीसा में उनका एक मंदिर बना दिया है। यहाँ दोनों वक्त आरती भी की जाती है।

celebrity temples in india,temple of celebrities,rajnikath,narendra modi,sonia gandhi,mahatma gandhi,amitabh bacchan,sachin tendulkar

#सोनिया गाँधी

भले ही देश में कांग्रेस की हालत खराब चल रही है। मगर उससे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के फेम में कोई कमी नहीं हुई है। आंध्र प्रदेश के करीमनगर में सोनिया गाँधी का भी मंदिर बनाया गया है। इसमें इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी और राहुल गाँधी की तस्वीरें भी शामिल की गई हैं।

celebrity temples in india,temple of celebrities,rajnikath,narendra modi,sonia gandhi,mahatma gandhi,amitabh bacchan,sachin tendulkar

#सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में दिए गए उनके योगदान की वजह से 'गॉड ऑफ़ क्रिकेट ' यानि क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। मगर कुछ लोगों ने इस बात को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया और बिहार में सचिन के गाँव में उनका मंदिर बना डाला।

celebrity temples in india,temple of celebrities,rajnikath,narendra modi,sonia gandhi,mahatma gandhi,amitabh bacchan,sachin tendulkar

#अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 75 साल की उम्र में भी बड़े और छोटे परदे पर अपना कमाल दिखा रहे हैं। अमिताभ के फैंस ने भी भावुक होकर कोलकाता में उनका मंदिर बना दिया है।

celebrity temples in india,temple of celebrities,rajnikath,narendra modi,sonia gandhi,mahatma gandhi,amitabh bacchan,sachin tendulkar

#रजनीकांत

रजनीकांत की फिल्म जब रिलीज होती है तो उनके पोस्टर को दूध से नहलाया जाता है, उनकी पूजा की जाती है। ऐसे में रजनीकांत का मंदिर होना तो लाजमी है। रजनीकांत का मंदिर Kotilingeshwara, कर्नाटक में बनाया गया है।

celebrity temples in india,temple of celebrities,rajnikath,narendra modi,sonia gandhi,mahatma gandhi,amitabh bacchan,sachin tendulkar

#नरेंद्र मोदी

भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के भक्तों की संख्या बहुत ज्यादा है। उनके भक्तों द्वारा राजकोट, गुजरात में उनका मंदिर भी बनाया गया है। वहां पूरी श्रद्धा के साथ मोदी जी की पूजा की जाती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com