5 सेलेब्रिटी जिनकी मौत कि अफवाह ने लोगो के रोंगटे खड़े कर दिए

By: Sandeep Gupta Fri, 15 Sept 2017 4:22:39

5 सेलेब्रिटी जिनकी मौत कि अफवाह ने लोगो के रोंगटे खड़े कर दिए

अफवाह कैसी भी हो बहुत जल्दी फैलती है और अगर अफवाह किसी सेलेब्रिटी कि मौत कि खबर कि हो तो वह जंगल में आग कि तरह फैलती है। ऐसी ही कई सेलेब्रिटी कि मौत कि खबर आई, और उनके फैन्स को झिंझोर कर रख दिया, लेकिन वे बाद में अफवाह निकली। आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्रिटी के बारे में -

celebrities whom death rumor make us very shock,amitabh bachchan,dileep kumar,lata mangeshkar,rajnikanth,katrina kaif

# दिलीप कुमार :

दिलीप कुमार कि मौत कि खबर एक बार नहीं, दो बार नहीं, तीन बार फैली। एक बार यह व्हाट्सएप्प के संदेश से, दूसरी बार अस्पताल में भर्ती होने से पहले, तीसरी बार अर्पिता खान कि शादी के बाद। लोगों ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया।

celebrities whom death rumor make us very shock,amitabh bachchan,dileep kumar,lata mangeshkar,rajnikanth,katrina kaif

# लता मंगेशकर :

लता मंगेशकर भी इसका शिकार हुई। जब ये अफवाह फेलने लगी तो स्वयं लता मंगेशकर ने इन अफवाहों को आराम देने का फैसला किया। उन्होंने ट्वीट करके इस पर विराम लगाया और अपने प्रशंसकों को अपने जीवित होने का आश्वासन दिया।

celebrities whom death rumor make us very shock,amitabh bachchan,dileep kumar,lata mangeshkar,rajnikanth,katrina kaif

# अमिताभ बच्चन :

इन अफवाहों ने सदी के महानायक 'अमिताभ बच्चन' को भी नहीं छोड़ा। संयुक्त राज्य अमेरिका में एक दुर्घटना में मारे जाने कि अफवाह थी। लोग भी इसके आगे बढे और दुर्घटना का भयानक विवरण और उनके अंत्येष्टि जुलूस के बारे में बात करना शुरू कर दिया। इस पूरी बेवकूफी को अमिताभ बच्चन ने नजरंअंदाज कर दिया।

celebrities whom death rumor make us very shock,amitabh bachchan,dileep kumar,lata mangeshkar,rajnikanth,katrina kaif

# रजनीकांत :

2011 में इस महान अभिनेता की वायरल संक्रमण से भर्ती कराया इसकी अफवाह थी। जब इस खबर को संभालना मुश्किल हुआ तो, इनकी पत्नी ने सबको बताया के वे बिल्हुल स्वस्थ हैं।

celebrities whom death rumor make us very shock,amitabh bachchan,dileep kumar,lata mangeshkar,rajnikanth,katrina kaif

# कटरीना कैफ :

एक सामाजिक प्रयोग के अनुसार 2013 में इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जब यह अफवाह बहुत गंभीर हो गई, तो इस पेज द्वारा स्पष्ट किया गया कि ये अभिनेत्री बिल्कुल ठीक हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com