विद्या बालन के सामने लोकल ट्रेन में एक लड़के ने कर डाली शर्मनाक हरक़त

By: Priyanka Maheshwari Tue, 03 Oct 2017 6:59:31

विद्या बालन के सामने लोकल ट्रेन में एक लड़के ने कर डाली शर्मनाक हरक़त

आम महिलाओं से छेड़छाड़ वाली बात आम हो गई है हम आए दिन इस बारें में सुनतें रहतें है परन्तु आज कल छेड़छाड़ वालें मामले में सेलिब्रेटीज को भी नहीं बख्शा जाता। बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके साथ ऐसी शर्मनाक घटनाएं हो चुकी हैं। विद्या बालन के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था।

नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्‍टर नेहा’ में विद्या ने कॉलेज के दिनों की बात बतातें हुए कहा कि एक बार वो लोकल ट्रेन में अपनी सहेलियों के साथ सफर कर रहीं थी। हम सभी लड़कियां लेडिज़ डिब्बे में थीं। तभी एक लड़का उस डिब्बे में चढ़ा। हमनें उसे कहा, ये लेडीज डिब्बा है कहीं और जाकर बैठो। वो जाकर सीढ़ी पर खड़ा हो गया। हमें लगा वो ट्रेन से उतर गया है। लेकिन वो वापस आकर हमारे सामने खिड़की के पास बैठ गया. उसने अपनी पैंट की जिप खोली और हस्तमैथुन करने लगा। उस वक्त मेरे हाथ में फाइल जैसा कुछ था। मैंने उसी से उस लड़की की पिटाई कर दी। विद्या ने कहा, मैंने उसे खूब गालियां दीं। उसे खींच कर गेट तक पकड़ कर लाई और उसे ट्रेन से धक्का दे दिया अच्‍छा था कि स्‍टेशन आने वाला था, वरना वह उस दिन मर ही जाता।

विद्या बालन की फिल्‍म 'तुम्‍हारी सुलु' में एक नाइट रेडियो जॉकी के किरदार में नजर आने वाली हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com