जरीन खान की कार का हुआ एक्सिडेंट, बाइक सवार की मौत, खुद भी जख्मी हुईं

By: Priyanka Maheshwari Thu, 13 Dec 2018 1:24:11

जरीन खान की कार का हुआ एक्सिडेंट, बाइक सवार की मौत, खुद भी जख्मी हुईं

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) की कार से गोवा में बाइक सवार का एक्सिडेंट हो गया। इसमें युवक की मौत हो गई। हादसा गोवा के मापूसा इलाके में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जरीन खान को हल्‍की-फुल्‍की चोटें आई हैं। फिलहाल, उन्हें पणजी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार शाम करीब 6.20 बजे की है।

बताया गया कि जरीन छुट्टियां मनाने के लिए गोवा आई हैं। शाम को जब वह कार से घूमने जा रहीं थी तभी सामने से एक बाइक सवार उनकी कार से टकरा गया। कार तेज रफ्तार में थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइकर ने हेलमेट नहीं पहना था, इसके चलते उसके सिर में काफी चोट आई। टक्कर लगते ही बाइक चला रहे नितेश गोरल (30) की मौके पर ही मौत हो गई। गोवा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि हादसे सही वजह जानने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

bollywood,zareen khan,car accident,biker died,goa ,बॉलीवुड,ज़रीन खान,बाइक सवार का एक्सिडेंट

बता दे, ऐक्‍ट्रेस जरीन खान पहले से ही एक केस के सिलसिले में परेशान हैं। जिसमें उन्‍होंने अपनी पूर्व मैनेजर के खिलाफ खराब व्‍यवहार के लिए एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके अलावा अब यह एक्सिडेंट। फिलहाल इस मामले पर जरीन ने अब तक कोई भी बयान नहीं दिया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com